IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी इस सीजन अपनी टीम के लिए निभा सकते हैं अहम भूमिका, इनकी नहीं होती ज्यादा चर्चा

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प होने वाला है. कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजर रहेगी, लेकिन वहीं कुछ प्लेयर्स छुपे रुस्तम भी होंगे जो अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प होने वाला है. कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजर रहेगी, लेकिन वहीं कुछ प्लेयर्स छुपे रुस्तम भी होंगे जो अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 News in hindi

Photograph: (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की. कुछ अनुभवी तो कुछ युवा खिलाड़ियों पर टीमों ने भरोसा किया जो ज्यादा चर्चा में नहीं होते हैं, लेकिन जब मैदान पर दम दिखाने की बारी आती है तो यही खिलाड़ी सबको चौंका देते हैं. आइए आज हम इस ऑर्टिकल में 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जो IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाते नजर आएंगे.

Advertisment

1. जेकब बेथल

IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के 21 साल के ऑलराउंडर जेकब बेथल को 2.60 करोड़ में खरीदा. यह खिलाड़ी आईुपीएल में डेब्यू करने के लिए तैयार है. जेकब बेथल के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की झमता है. आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी RCB के लिए धमाल मचाता नजर आ सकता है.

2. अल्लाह गजनफर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के 18 साल के स्पिनर अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंकाया था. यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में बललेबाजों पर कहर बनके टूट रहा है. आगामी सीजन में ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

3. प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंजरी की वजह से ज्यादातर मैदान से बाहर रहना पड़ा है. हालांकि उन्होंने अब मैदान पर वापसी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए. बता दें कि आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ में खरीदा. अब वो अगले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए कमाल करते नजर आ सकते हैं.

4. क्वेना मफाका

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को 1.50 करोड़ में खरीदा है. IPL 2024 में क्वेना मफाका ने मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. हालांकि उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस युवा गेंदबाज के पास काफी प्रतिभा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में क्वेना मफाका कमाल के प्रदर्शन कर रहे हैं.

5. संदीप शर्मा

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया है. पिछले कुछ सीजन से इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि संदीप शर्मा ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहते हैं, लेकिन मैदान पर उतरते हैं तो बल्लेबाजों के लिए काल बन जाते हैं.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'उंगली करोगे तो शांत थोड़ी...ये बोल बच्चन...', बुमराह से भिड़ने पर रोहित शर्मा ने कोंस्टस को जमकर लताड़ा, देखें Video

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, अगर हुआ तो सिडनी टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 ipl-news-in-hindi
      
Advertisment