/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/868395-814052-805050-802316-677664-ms-dhoni-angry-csk-ipl-2018-afp-54.jpg)
these records of dhoni is unbeaten in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल के कुछ रिकार्ड्स ऐसे हैं जो शायद ही कभी टूट पाए. अगर बात धोनी के करें तो कुछ रिकार्ड्स ऐसे हैं जो शायद ही कभी कोई उन्हें तोड़ पाएगा. हम सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) महान खिलाड़ी हैं. ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि विकेटकीपर और कप्तान के रूप में धोनी ने जो काम किया है वो किसी जादू से कम नहीं है. धोनी ने अपने प्रयास से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल की हर वो कामयाबी दिलाई है जो किसी भी टीम का एक सपना होता है.
यह भी पढ़ें - IND vs SL : धोनी और भारतीय टीम को तगड़ा झटका, मुश्किल में फंसी टीम
धोनी के रिकार्ड्स की बात करें तो धोनी ऐसे पहले और इकलौते विकेट कीपर हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा स्टंपिंग आईपीएल में की है. धोनी का ये रिकार्ड्स टूटना इसलिए मुश्किल लग रहा है क्योंकि अब सभी पुराने विकेटकीपर या तो टीम से बाहर हैं या फिर संन्यास ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : दिल्ली ने चला एक और मास्टरस्ट्रोक, इस खिलाड़ी को बना दिया कोच
धोनी का दूसरा रिकॉर्ड ये है कि धोनी ने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच टीम की तरफ से खेले हैं. चेन्नई के साथ-साथ धोनी पुणे की तरफ से भी कप्तानी कर चुके हैं.