IPL 2025 में इन 9 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुल 9 शतक आए और ये सभी शतक अलग-अलग बल्लेबाजों ने लगाए. आइए आपको इन सभी 9 शतकवीरों के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुल 9 शतक आए और ये सभी शतक अलग-अलग बल्लेबाजों ने लगाए. आइए आपको इन सभी 9 शतकवीरों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 9 batsman made century in ipl 2025

these 9 batsman made century in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में खूब चौके-छक्के बरसे और कई बड़ी पारियां खेली गईं. शतकों की बात करें, तो इस सीजन कुल 9 शतक लगे और सभी 9 शतक अलग-अलग यानि 9 बल्लेबाजों ने लगाए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी बल्लेबाजों और उनकी शतकीय पारियों के बारे में बताते हैं, जो इस सीजन बल्ले से आई हैं.

Advertisment

ईशान किशन

IPL 2025 का पहला शतक ईशान किशन के बल्ले से निकला था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 45 गेंदों में शतक लगाई. ईशान ने 225.53 की स्ट्राइक रेट से सेंचुरी लगाई.

वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 14 साल के वैभव ने 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी लगाई. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.78 का रहा. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. साथ ही वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने.

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 37 गेंदों में तूफानी सेंचुरी लगाई. क्लासेन ने 269.23 की स्ट्राइक रेट से शतक लगाया.

प्रियांश आर्या

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी IPL 2025 में शतक लगाया. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 245.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में शतक लगाया.

अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफआनी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. अभिषेक ने 40 गेंदों में 256.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी की.

ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए भले ही IPL 2025 कुछ खास ना बीता हो, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी के खिलाफ शतक ठोका. पंत ने 193.44 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में शतक लगाया.

साई सुदर्शन

IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप जीतने वाले साई सुदर्शन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 177.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में शतक लगाया.

मिचेल मार्श

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 182.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में सेंचुरी लगाई.

केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने भी IPL 2025 में शतक लगाया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 172.30 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में शतक लगाया.

ये भी पढ़ें: 'RCB अगर ऐसा करती तो भगदड़ नहीं होती', स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर आया Sunil Gavaskar का बयान

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment