Advertisment

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में नए कप्तानों के साथ उतरेंगी ये 5 टीमें, 24 साल का युवा भी शामिल

IPL 2024 : आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कुछ फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं. इस सीजन कुछ टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024

IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. खिलाड़ियों ने नेट्स पर प्रैक्टिस भी करने शुरू कर दिए हैं. आईपीएल का 22 मार्च से आगाज हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस बार कुछ आईपीएल टीमों के कप्तान बदला हुए नजर आएंगे. दरअसल IPL की पांच टीमें इस सीजन नए कप्तान के साथ उतरेगी. चलिए जानते हैं कि ये टीमें कौन-कौन सी है.  

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में 11 साल से मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे थे. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन आईपीएल 2024 पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी. ऐसे में अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Taitans)

गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल 2022 का हिस्सा बनी. उस सीजन से ही हार्दिक पांड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन से पहले हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस मे वापसी कर ली. जिसके चलते गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को अपना नाय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनान पड़ा. बता दें कि शुभमन गिल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2023 के सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने पर नितीश राणा कप्तानी करते हुए नजर आए थे, लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले श्रेयस अय्यर को फिर से कप्तानी सौंप दी है. आईपीएल 2024 के सीजन में श्रेयस अय्यर एक बार फिर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए नजर आते है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : इंग्लैंड को हराकर फूले नहीं समा रहे कप्तान रोहित, इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद टीम की कमान डेविड वॉर्नर को मिली थी, लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को फिर से कप्तान बना दिया है. ऐसे में ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते नजर आ सकते हैं.  

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants)

आईपीएल 2023 के सीजन में टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच आईपीएल सीजन में चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने क्रुणाल पांड्या को कप्तान  की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने फिर केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान नियुक्त कर दिया है. ऐसे में केएल राहुल आईपीएल 2024 में फिर से लखनऊ की कप्तानी करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: श्रेयस अय्यर ने बेन स्टोक्स से इस अंदाज में लिया बदला, जानें क्या थी वजह, VIDEO

Sports News आईपीएल मुंबई इंडियंस लोकसभा चुनाव 2024 kkr LSG csk IPL 2024 srh cricket hindi news Mumbai Indian latest sports news Rohit Sharma indian-premier-league-2024 indian premier league रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment
Advertisment