/newsnation/media/media_files/2025/05/30/HVK6wVjFkLFNncIetCyh.jpg)
IPL 2025: एक दो नहीं बल्कि, 4 खिलाड़ी रहे RCB की जीत के हीरो, पंजाब के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर-1 खेला गया. मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेटों से जीत लिया. जीत की बदौलत यह टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम अब खिताब से महज एक कदम दूर है. पंजाब के खिलाफ मैच में बेंगलुरु के लिए एक दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ियों ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी.
फाइनल में पहुंची आरसीबी
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई पंजाब की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही. श्रेयस अय्यर की टीम ने महज 60 रनों के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए. आखिरी में वह 14.1 ओवर में ही 101 रन बनाकर ढेर हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई RCB के लिए फिल सॉल्ट ने धमाकेदार पारी खेली. विस्फोटक ओपनर ने महज 27 गेंदों का सामना करके 56 रन जड़े. जिसमें 6 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान सॉल्ट का स्ट्राइक रेट 207.40 का रहा.
ये 4 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 में आरसीबी के लिए 4 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लिस्ट में 3 गेंदबाजों के नाम शुमार हैं. सुयश शर्मा पहले नाम हैं. 22 वर्षीय बॉलर ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. साथ ही उन्होंने मार्कस स्टॉइनिस, शशांक सिंह, मुशीर खान के विकेट चटकाए. दूसरा नाम तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड का है. राइट आर्म पेसर ने 3.1 ओवर में 21 रन खर्चे. वहीं उनके हाथ 3 विकेट लगे.
इसमें पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा जॉश इंग्लिस व अजमतुल्लाह ओमरजाई के विकेट शामिल रहे. यश दयाल वो तीसरे नाम हैं. जिन्होंने अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई. यश ने प्रियांश आर्या व निहाल वढेरा को अपनी खतरनाक गेंदों पर चारों खाने चित कर दिया. आरसीबी के लिए चौथे मैच विनर फिल सॉल्ट साबित हुए. इंग्लिश बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलकर बेंगलुरु की जीत सुनिश्चित की.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ONE MORE ☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
That's the word from the #RCB camp - IYKYK ❤️#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMilepic.twitter.com/kNe1kpgPYS