IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन की शुरुआत हो चुकी है, अब तक 12 मैच खेले जा चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने एक मैच जीता है और बाकी 2 मैच हारे हैं. मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने विजेता कप्तान समेत कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने केकेआर द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अपनी नई टीमों में शानदार प्रदर्शन किया है.
1. फिल साल्ट
फिल साल्ट ने पिछले सीजन में KKR को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और 12 मैच में 435 रन बनाए थे. लेकिन KKR ने मेगा ऑक्शन के पहले उन्हें रिलीज कर दिया और नीलामी में उन्हें फिर से नहीं खरीदा. फिलहाल, साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं. IPL 2025 के पहले मैच में ही उन्होंने KKR के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक लगाया. इसके बाद, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 200 की स्ट्राइक रेट से 30 से अधिक रन बनाए. फिल साल्ट का शानदार प्रदर्शन उनकी नई टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.
2. मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन उनके लिए पिछले सीजन की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी. वह पहले कुछ मैचों में महंगे साबित हुए थे. हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट के अहम नॉकआउट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. खास तौर पर फाइनल में उनके शानदार स्पेल ने ही KKR को जीत दिलाई थी. हालांकि, उन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम नें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ों रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. स्टार्क ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने एक बार 5 विकेट भी लिया है.
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर KKR के कप्तान थे और पिछले सीजन में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन KKR ने उन्हें भी रिलीज कर दिया था. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तान बनाया. IPL 2025 के पहले मैच में श्रेयस ने नाबाद 97 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी हैं आईपीएल 2025 की शानदार खोज, भविष्य में बनेंगे भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को जीत के बावजूद इन 3 कमियों पर करना होगा काम, आने वाले मैचों में खड़ी कर सकते हैं परेशानी