/newsnation/media/media_files/2025/03/30/tsrmlZcJdVVzftob6Xsc.jpg)
3 Players can help mumbai indians to win their first match in ipl 2025 in MI vs KKR Photograph: (social media)
IPL 2025 MI vs KKR: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में होना है, जहां हर हाल में मुंबई इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. हालांकि, यदि MI को जीत हासिल करनी है, तो इस टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलना जरूरी है. ये बात किसी से नहीं छिपी है कि हिटमैन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना कितना पसंद है. 250 से ज्यादा आईपीएल मैच खेल चुके रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ खेले 34 आईपीएल मैचों में लगभग 40 की शानदार औसत और 128 के जानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1070 रन बनाए हैं, जिसमें 7 50+ शामिल है. रोहित ने अपना पहला आईपीएल शतक भी कोलकाता के खिलाफ ही जड़ा था.
तिलक वर्मा
लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का है. तिलक को अब तक शुरुआती दोनों मैचों में स्टार्ट मिला, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. चेन्नई के खिलाफ 31 रन और गुजरात के खिलाफ 39 का स्कोर कर आउट हुए. मगर कोलकाता के गेंदबाजों को वह परेशान कर सकते हैं. वर्मा ने केकेआर के खिलाफ 5 मैचों में 137.50 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 110 रन बनाए हैं.
दीपक चाहर
इस लिस्ट में तीसरा और नाम तेज गेंदबाज दीपक चाहर का आता है. मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब तक टूर्नामेंट के 2 मैच में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. कोलकाता के खिलाफ अनुभवी पेसर ने 9 आईपीएल मैच में 24.73 की औसत के साथ कुल 11 शिकार किए हैं. ऐसे में अब दीपक से कोलकाता के खिलाफ विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी.