LSG vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का 30वां मैच सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है. CSK ने 6 में से 5 मैच गंवा दिए हैं. वहीं लखनऊ की टीम ने 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. LSG की ये जीत उनके गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजों के दम पर मिली है. CSK के खिलाफ भी LSG के ये 3 खिलाड़ी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
मिशेल मार्श
IPL 2025 में मिचेल मार्श एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनसे विरोधी टीमें काफी डरी हुई है. मार्श इस सीजन अब तक 5 मैचों में 265 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया है. खास बात यह है कि मार्श ने 180.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब चन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी मार्श के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी CSK के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर सकता है.
निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी अंदाज से निकोलस पूरन ने विरोधी टीमों को खौफ में डाल दिया है. निकोलस पूरन इस सीजन किसी भी गेंदबाज की जमकर पिटाई कर रहे हैं. पूरन IPL 2025 के अब तक 6 मैचों में 349 जड़ चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है.
इस दौरान उन्होंने 215.43 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इन आंकड़ों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकोलस इस वक्त किस तरह के फॉर्म में हैं. ऐसे में वो CSK की लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.
एडेन मार्करम
IPL 2025 मे एडेन मार्करम LSG के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. शुरू के मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार पारी खेली. इस सीजन 6 मैचों में एडेन मार्करम 202 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 153.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब CSK के खिलाफ मैच में भी मार्करम के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: किसकी मदद करेगी इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज? जहां होगी लखनऊ और चेन्नई की भिड़ंत
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अपने इस एक इशारे से Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस को जिताया हारा हुआ मैच, डगआउट में बैठे-बैठे बनाया प्लान