IPL 2025: CSK के इन 3 खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल, एक का नाम कर देगा हैरान

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियों जोरो-शोरो से चल रही है. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसो की बारिश होगी. वहीं कई खिलाड़ियों को शायद ही टीमें खरीदना चाहेंगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
CSK IPL 2025 Mega Auction

CSK के इन 3 खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन की तैयारियां अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बार नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी या यू कहें तो पिछले सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को खरीरदार भी मिलना मुस्किल होगा. CSK के 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑक्शन में आनसोल्ड रह सकते हैं. 

Advertisment

अजिंक्य रहाणे

सीएसके ने 2023 में अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ा था. उस सीजन रहाणे ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. हालांकि पिछले सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया है. रहाणे अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, लेकिन इस बात की कम की उम्मीद है कि कोई टीम उनपर बोली लगाएगी, क्योंकि वो टी20 फॉर्मेट नहीं खेलते हैं.

दीपक चाहर

सीएसके ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को रिलीज कर दिया. चाहर को CSK ने 2022 में 14 करोड़ में खरीदा था. चाहर सीएसके की उम्मीदों पर खरा भी उतरे. उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर जीत दिलाई है. हालांकि चाहर की इंजरी की समस्या टीम के लिए हमेशा चिंता का सबब बनी रही. IPL 2024 में भी चाहर इंजरी की वजह से सीजन से बाहर हो गए थे. 8 मैच में सिर्फ 5 विकेट हासिल किए थे. अब वो मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. उनकी इंजरी की समस्या देखते हुए शायद ही कोई टीम उन्हें मोटी रकम में खरीदेगी.

मोइन अली 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोइल अली को रिलीज कर दिया है. मोइन अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. हालांकि इस बात की कम भी उम्मीद हैं कि कोई टीम उनमें दिलचस्पी दिखाए, क्योंकि  मोइन अली अब 37 साल के हो चुके हैं और इसी साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया है.IPL 2024 में मोइल अली ने सिर्फ 8 मुकाबले में 25 की औसत और 130.61 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए थे. इसके अलावा 2 विकेट चटकाए थे. इसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए CSK का साथ छोड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के बाद ऑक्शन में भी KKR करेगी हैरान, इस विदेशी को खरीद बना सकती है कप्तान, अपने देश को जीता चुका है T20 विश्व कप

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अगर नहीं होता रिटेन तो इस खिलाड़ी पर ऑक्शन में लगती 30 करोड़ की बोली

csk ipl-news-in-hindi IPL 2025 deepak-chahar
      
Advertisment