IPL 2025: रिटेंशन के बाद ऑक्शन में भी KKR करेगी हैरान, इस विदेशी को खरीद बना सकती है कप्तान, अपने देश को जीता चुका है T20 विश्व कप

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए KKR ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो फैंस के साथ साथ एक्सपर्ट्स भी काफी हैरान थे. केकेआर ने पिछले सीजन खिताब जीताने वाले कप्तान को ही रिलीज कर दिया था. अब टीम अगले कप्तान के लिए इस विदेशी को टारगेट कर सकती है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए KKR ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो फैंस के साथ साथ एक्सपर्ट्स भी काफी हैरान थे. केकेआर ने पिछले सीजन खिताब जीताने वाले कप्तान को ही रिलीज कर दिया था. अब टीम अगले कप्तान के लिए इस विदेशी को टारगेट कर सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jos Buttler

IPL 2025: रिटेंशन के बाद ऑक्शन में भी KKR करेगी हैरान (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब रिटेंशन लिस्ट का ऐलान हुआ तो सबसे ज्यादा हैरानी केकेआर की लिस्ट को देख कर हुई. कोलकाता ने आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया. अब ये टीम ऑक्शन में भी फैंस और विशेषज्ञों को हैरान कर सकती है और एक ऐसे विदेशी पर बोली लगा सकती है जो अपनी कप्तानी में टी 20 विश्व कप जीत चुका है.

Advertisment

इस खिलाड़ी पर KKR की नजर

आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नंवबर को होने वाली मेगा नीलामी में केकेआर मजबूत रणनीति के साथ उतरने वाला है. टीम के नीलामी में इस बार सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि एक कप्तान भी चाहिए जो खिताब की रक्षा कर सके. इसके लिए कोलकाता मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पर बड़ी बोली लगा सकती है. 

ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली

जोस बटलर लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया है और 7 शतक लगाकर लीग में सर्वाधिक शतक के मामले में गेल और कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन आरआर ने उन्हें रिटेन न कर चौंकाया है. हालांकि बटलर का रिलीज होना सभी टीमों के साथ केकेआर के लिए भी एक बड़ा अवसर है. टीम बटलर पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है और कप्तान बना सकती है. बटलर कप्तान के साथ साथ बतौर सलामी बल्लेबाज भी एक श्रेष्ठ विकल्प हैं.

जीता हैं विश्व कप 

जोस बटलर इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में टी 20 विश्व कप जीता चुके हैं. 2022 का टी 20 विश्व कप इंग्लैंड ने उनकी ही कप्तानी में जीता था. 2016 से आईपीएल खेल रहे बटलर 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3582 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 124 है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 147.53 है. आरआर को 2022 के फाइनल में पहुंचाने में बटलर की बड़ी भूमिका रही थी.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अगर नहीं होता रिटेन तो इस खिलाड़ी पर ऑक्शन में लगती 30 करोड़ की बोली

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खूंखार विकेटकीपर बन सकता है CSK और PBKS की पहली पंसद, KKR को बनाया था चैंपियन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली नहीं...,आईपीएल 2025 में इन उम्रदराज खिलाड़ियों की होगी सबसे ज्यादा चर्चा

IPL 2025 ipl kkr ipl-news-in-hindi Jos Buttler IPL 2025 mega auction
      
Advertisment