IPL 2023 : ये दो खिलाड़ी मुंबई के लिए बन सकते हैं हीरो!

MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
these 2 players can be hero for mumbai indians in ipl 2023 ishan kisha

these 2 players can be hero for mumbai indians in ipl 2023 ishan kisha( Photo Credit : Twitter)

MI IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है. लीग के शुरू होने की बात करें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू होती हुई नजर आ सकती है. इस बार का आईपीएल फैंस के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि आईपीएल 2023 अपने पुराने रंग में लौट आया है. आईपीएल की बात हो और मुंबई टीम का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता. रोहित की टीम मुंबई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. रोहित की टीम सबसे ज्यादा बार 5 बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी है. हालांकि पिछले 2 सीजन टीम के लिए खास नहीं रहे हैं. ऐसे में सभी फैंस एक बार फिर से इस टीम के जीत की उम्मींद कर रहे होंगे. आज हम आपको बताते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीेएल 2023 के लिए हीरो बन सकते हैं.

Advertisment

ईशान किशन

सबसे पहले बात आती है ईशान किशन की. ईशान के लिए टीम ने मेगा ऑक्शन में अपनी जेब ढ़ीली कर दी थी. हालांकि टीम के लिए ईशान कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. पर एक बार फिर से ईशान के ऊपर जिम्मेंदारी है कि टीम को जीत की पटरी पर लाएं. ईशान किशन 2022 के सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. किशन 14 मैचों में 418 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को किया टीम में शामिल

जसप्रीत बुमराह

ईशान के बाद बात आती है जसप्रीत बुमराह की. जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2023 के खेलने पर अभी चोट के चलते सशंय है. हालांकि उम्मींद है कि टीम से जल्दी ही वो जुड़ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2022 के सीजन में सबसे ज्यादा विकट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. 

MI संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जोफ़्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रितिक शौकीन, झाय रिचर्डसन/जेसन बेहरेनडॉर्फ.

विकेटकीपर: ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका), विष्णु विनोद.

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया), रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका).

ऑलराउंडर: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, डुआन जानसन (दक्षिण अफ्रीका), कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया).

गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ (ऑस्ट्रेलिया), कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, राघव गोयल, पीयूष चावला, झे रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया).

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 के लिए अप्रैल में हो सकती है शुरूआत
  • मुंबई पर जीत का रहेगा दबाव
  • पिछले 2 सीजन नहीं रहे हैं उम्मींद के अनुसार
ishan kishan mi latest IPL news ipl-news-in-hindi IPL 2023 M vs csk indian premier league 2023 ipl-2023 MI PLAYING 11 Bumrah mi
      
Advertisment