/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/03/fke1df1aaaeuo-37.jpg)
the picture of universal boss chris gayle is going viral( Photo Credit : Twitter)
क्रिस गेल (Chris Gayle) सिर्फ वेस्टइंडीज के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैंस उन्हें चाहते हैं. इसकी वजह है उनकी बल्लेबाजी करने का तरीका. आईपीएल में आप हैं कि गेल के बिना कोई रिकॉर्ड संभव ही नहीं. अब गेल फिर से सुर्ख़ियों में हैं पर इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि एक किताब की वजह से. दरअसल इन दिनों एक तस्वीर गेल की खूब वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद की किताब 'लिविंग एट दी सोर्स' हाथ में ले रखी है. फैंस गेल की इस तस्वीर को देख कर हैरान हो गए हैं.
यह भी पढ़ें - IPL Auction 2022 : कोई बिके या ना बिके, ये खिलाड़ी तो रिकार्ड्स बना ही देंगे
गेल कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के आदर्श और सभ्यता को लेकर बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि 'भारत देश उन्हें अपना दूसरा घर लगता है. साथ ही यहां का कल्चर और त्यौहार का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. जब भी आईपीएल के लिए या फिर सीरीज के दौरे पर आता हूं तो बहुत कुछ सीख कर यहां से जाता हूं'.
क्रिस गेल के भारत में भी बहुत फैंस हैं. आईपीएल ने गेल को एक अलग ही पहचान दी है. साथ ही गेल ने आईपीएल को कई ऐसे मैच दिए हैं जो रिकार्ड्स बुक में दर्ज हैं. हालांकि इस बार गेल ने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं दिया है. तो क्रिकेट जानकार यही मान रहे हैं कि गेल अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल चुके हैं.