Suryakumar Yadav: आईपीएल 2025 अब खत्म हो चुका है और खिलाड़ियों ने आगे के इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. 4 जून से मुंबई टी-20 लीग की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. सूर्या मुंबई टी-20 लीग में ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE की कप्तानी कर रहे हैं, मगर टूर्नामेंट की शुरुआत हार से हुई है.
सूर्यकुमार यादव ने लगाई फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली ट्रायम्फ्स नाइट्स MNE को भले ही अपने पहले मैच में हार मिली हो, लेकिन कप्तान ने एक तूफानी पारी खेलकर अपने इस अभियान की शुरुआत की है. ट्रायम्फ्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें सूर्या की अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही. सूर्या ने 27 गेंदों पर 50 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का लगाया.
अथर्व अंकोलेकर की टीम ने जीता मैच
Suryakumar Yadav की कप्तानी वाली ट्रायम्फ्स नाइट्स को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी सूर्या की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 179 रन बनाए. जवाब में अथर्व अंकोलेकर की कप्तानी वाली टीम ईगल थाने स्ट्राइकर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से मैच जीत लिया.
बल्ले से शानदार रहा आईपीएल 2025
सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल 2025 बल्ले से काफी अच्छा रहा और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. सूर्या ने 167.91 की स्ट्राइक रेट और 65.18 के औसत से 717 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 फिफ्टी भी आई.
ये भी पढ़ें: Chinnaswamy Stampede: 'शब्द नहीं हैं', चिन्नास्वामी की घटना पर कोहली का ऑफिशियल स्टेटमेंट, मरने वालों के लिए कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन है RCB का मालिक? विजय माल्या से तो सालों पहले ही टूट गया था रिश्ता