IPL 2025: सूर्यकुमार के पास विराट से ऑरेंज कैप छीनने का मौका, गुजरात के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. इस मैच में उनके पास ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर जाने का मौका रहेगा.

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे. इस मैच में उनके पास ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर जाने का मौका रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Suryakumar Yadav has a chance to snatch the Orange Cap from Virat Kohli

IPL 2025: सूर्यकुमार के पास विराट से ऑरेंज कैप छीनने का मौका, गुजरात के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में मैच नंबर-56 खेला जाना है. जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती रहेगी. वानखेड़े का ऐतिहासिक मैदान इसे होस्ट करेगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहेगा. मेजबान टीम को अपने कुछ खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जिसमें सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल है.

सूर्यकुमार के पास मौका

Advertisment

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल विराट कोहली पहले पायदान पर मौजूद हैं. उनके इस समय 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 505 रन दर्ज है. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के ओपनर साईं सुदर्शन का नंबर आता है.

बाएं हाथ के बैटर ने 10 मैचों की दस पारियों में 504 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बैटर सूर्यकुमार यादव काबिज हैं. सूर्या ने अब तक 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 475 रन ठोके हैं. विराट को पीछे छोड़ने के लिए सूर्या को 31 रनों की दरकार है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल एक ही मैच के हीरो रहे ये 3 बल्लेबाज, आईपीएल 2025 में अपनी टीम को कर रहे हैं निराश

GT के खिलाफ रहेंगी नजरें

सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फैंस के बीच मिस्टर 360 के नाम से मशहूर धुरंधर बल्लेबाज ने पिछली 4 पारियों में 68, 40, 54, 48 के स्कोर बनाए हैं. साथ ही इन पारियों को मिलाकर उनके कुल 210 रन हैं. फिलहाल इस खिलाड़ी को रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान काम नहीं रहेगा. ऐसे में गुजरात के गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरना होगा. 

स्ट्राइक रेट है शानदार

मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन सूर्यकुमार यादव ने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. 34 वर्षीय बैटर ने 172.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से अब तक तीन अर्धशतकीय पारियां आई हैं. सूर्या का सर्वोच्च स्कोर 68 है. वह 46 चौके व 26 छक्के लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब?

IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग SURYAKUMAR YADAV Virat Kohli
Advertisment