/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/05/surprisebuyofipl2024-29.jpeg)
Surprise buy of ipl 2024( Photo Credit : News Nation)
IPL 2024 : 19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खिलाड़ियों को लेने के लिए बिडिंग बार देखने को मिली, जहां मिचेल स्टार्क पर सबसे बड़ी बोली लगी. मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच उन्हें खरीदने के लिए कम्पटीशन हुआ, जिसमें KKR ने 24.75 करोड़ में बाजी मार ली. इसी बीच, कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी खरीदा गया, जिन्होंने सभी को चौंकाया. कुछ बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे...
स्पेंसर जॉनसन
पहला खिलाड़ी जिसने सबको चौंकाया, उनका नाम स्पेंसर जॉनसन है. जॉनसन को गुजरात की टीम ने 10 करोड़ देकर खरीदा. स्पेंसर ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग और कनाडा की लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. गुजरात की टीम को एक अच्छे बॉलर की तलाश थी. वैसे देखा जाए तो, जोशुआ लिटिल के रूप में एक लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर टीम में पहले से ही मौजूद है. ऐसे में स्पेंसर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
समीर रिजबी
दूसरे खिलाड़ी की बात करें तो वह समीर रिजबी हैं, जो एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. मगर, रिजबी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल करके सभी को चौंका दिया.
शाहरुख खान
इस लिस्ट में तीसरा नाम शाहरुख खान का है... हालांकि, पिछले सीजन में वह पंजाब के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि, शाहरुख खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन देखने वाली बात होगी कि वह अपने उसी प्रदर्शन को आईपीएल में दोहरा पाते हैं या नहीं. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात उन्हें किस नंबर में मौका देती है और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
Read also IPL 2024 में किसी टीम को पड़ी स्पिनर की जरूरत, तो इस अंडर-19 स्टार की जरूर होगी एंट्री!
यश दयाल
यश दयाल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पिछले सीजन में यश दयाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, उन्होंने कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी, पर एक मैच में रिंकू सिंह ने 1 ही ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जिता दिया था. उसके बाद गुजरात ने भी यश को बाहर कर दिया था. इस बार रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने उन्हें 5 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. जिसने सभी को चौंकाया.
कुमार कुशाग्र
इस लिस्ट में पांचवें स्थान की बात करें, तो कुमार कुशाग्र हैं. जिन्हे दिल्ली कैपिटल की टीम ने 7.20 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
Read also IPL 2024 : 22 साल का ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स को जिताएगा ट्रॉफी! फॉर्म से हैरान हर कोई
Source : News Nation Bureau