/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/04/12-20.jpg)
Soumya Kumar Pandey perfect option for replacement( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 : बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है. बोर्ड की तरफ से जल्द ही अपकमिंग सीजन के शेड्यूल का ऐलान भी कर सकता है. वहीं, सभी फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2024 के लिए अपनी-अपनी टीमें फाइनल कर चुकी हैं. मगर, फिर भी हर सीजन हम देखते हैं कि प्लेयर्स के चोटिल होने पर टीमें जरूरत के अनुसार, प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ती हैं. अंडर-19 क्रिकेट में एक ऐसा ही खिलाड़ी है, जो IPL के 17वें सीजन में वाइल्डकार्ड एंट्री कर सकता है.
IPL में दिख सकते हैं सौम्य कुमार पांडे
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइंजियों ने अपनी-अपनी टीम की कमियों को दूर करने के लिए प्लेयर्स की खरीददारी की. लेकिन, यदि किसी टीम के किसी प्लेयर्स को इंजरी होती है या फिर वह और किसी वजह से नाम वापस लेता है, तो आपको 10 साल के स्पिन गेंदबाज सौम्य कुमार पांडे टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं. जी हां, सौम्य भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर किसी भी टीम के लिए विकेट्स निकालकर मैच जिताने में मदद कर सकते हैं.
कौन हैं सौम्य कुमार पांडे?
सौम्य कुमार पांडे मध्य प्रदेश के सीधी जिले से हैं. वह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के लिए खेल चुके हैं. उन्हें अंडर -19 एशिया कप में टीम इंडिया का उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिल चुकी है. सौम्य लेफ्ट आर्म बैटिंग और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि जब सौम्य पैदा हुए थे, तब प्री मैच्योर थे. 7 महीने में उनका जन्म हुआ था. इस कारण वह काफी बीमार रहा करते थे. तब डॉक्टर्स ने सौम्य को साइकिल चलाने और स्विमिंग करने की सलाह दी, जो उनकी बीमारी से उबरने में मदद कर सकता था. हालांकि, उनके पेरेंट्स ने उनका दाखिला क्रिकेट एकेडमी में करा दिया. फिर क्या था, सौम्य वक्त के साथ आगे बढ़ते रहे और आज वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचा रखा है तहलका
मध्य प्रदेश के सौम्य कुमार पांडे ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में तहलका मचा रखा है. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 6.62 के औसत से 16 विकेट चटकाए हैं. वह तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में तो सौम्य ने 6 विकेट लेकर मानो सभी को हैरान कर दिया. ऐसे में यदि अपकमिंग IPL 2024 में यदि किसी फ्रेंचाइजी को सीजन के बीच रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर की जरूरत पड़ती है, तो सौम्य टूर्नामेंट में एंट्री कर सकते हैं.
Source : Sports Desk