Big Breaking: बीच IPL सुरेश रैना की CSK में वापसी!

आईपीएल (IPL 2022) में आज शाम डबल हैडर मुकाबला होना है. लेकिन मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Suresh Raina

Suresh Raina ( Photo Credit : Still Image )

आईपीएल (IPL 2022) में आज शाम डबल हैडर मुकाबला होना है. लेकिन मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को रैना (Suresh Raina) को लेकर काफी उम्मीदें जो बनी हुई थी वो अब पूरी होते हुए दिखाई दे रही है. रैना को लेकर सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि रैना  बीच आईपीएल में  वापसी करने वाले हैं. दरअसल जबसे चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मुख्य खिलाड़ी के बाहर होने की खबर सामने आई है तबसे चेन्नई सुपर किंगस काफी चिंता में पड़ चुकी है.

Advertisment

अब ऐसे में सूत्रों से खबर आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सेलेक्टर्स रैना से  बातचीत कर रहे हैं और अभी इसपर ऑफिसियल कोई ब्यान नहीं हालांकि अभी तक नहीं आया है. रैना अगर वापसी करते हैं तो यह इस आईपीएल का सबसे रोमांचक दौर होगा.

यह भी पढ़ें : IPL 2022: DC और RCB में होगी आज काटें की टक्कर, यह होगी प्लेइंग 11

क्योंकि रैना की वापसी का इंतजार सभी को काफी लम्बे समय से था लेकिन उनको किसी ने भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया. फिलहाल रैना कमेंटरी बॉक्स में कमेंटरी करते हुए नजर आते हैं अब यह देखना दिलचस्प होगा की सुरेश रैना इसपर क्या डिसीजन लेते हुए दिखाई देते हैं. 

chennai-super-kings. t CSK is in talks with Suresh Raina raina in csk deepak-chahar suresh raina suresh raina come back ipl 2022 ipl auction
      
Advertisment