SRH vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 का 19वां मैच आज (6 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. SRH ने IPL 2025 में जीत के साथ शुरुआत किया था, लेकिन फिर लगातार 3 मैच हार गई है. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. हालांकि इसके लिए टीम का धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला चलना जरूरी होगा. अगर GT के खिलाफ मैच में हेड का बल्ला चलता है तो वो कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
इस खास लिस्ट में ट्रेविस हेड हो सकते हैं शामिल
ट्रेविस हेड आईपीएल में अपने 1000 हजार रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. उन्हें इसके के लिए 88 रनों की दरकार है. हेड हजार के आकंड़े को छूने वाले 15वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे. ट्रेविस हेड अब तक आईपीएल के 29 मैचों में 36.48 के औसत और 176.40 के शानदार स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
भारतीय सरजमीं पर करेंगे कमाल इतिहास
आईपीएल में अब तक ट्रेविस हेड 95 चौके जड़ चुके हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 चौके लगाते ही वो आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे कर लेंगे. इसके अलावा 4 छक्के लगाते हैं हेड के नाम आईपीएल में 50 छक्के हो जाएंगे. वो अब तक 46 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान वह भारतीय सरजमीं पर T20 क्रिकेट में 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक छक्के की जरूरत है.
बता दें कि ट्रेविस हेड ने टी20 क्रिकेट में अब तक 150 मैचों की146 पारियों में 4076 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 194 छक्के निकले हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हेड 6 छक्के लगा देते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में 200 छक्के के आंकड़े को छूकर बड़ा कारनामा करेंगे. ऐसे में GT के खिलाफ मैच में हेड के पास कई रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: सचिन सहित 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों को साथ खेलते देखना चाहते हैं धोनी, युवराज सिंह के छक्के भी बेहद पसंद
यह भी पढ़े: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के सामने नहीं टिक पाते हैं विराट कोहली, आंकड़ों से समझें पूरी कहानी