/newsnation/media/media_files/2025/01/11/ADbEwSgoY4IS6fk38k8h.jpg)
Steve Smith
Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में कमाल के फॉर्म में हैं और उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक लगा दिया है. ओपनिंग करने आए स्मिथ 121 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे, कोई भी बल्लेबाज उनका विकेट नहीं ले सका. यकीनन उनका ये प्रदर्शन देखकर आईपीएल की सभी 10 टीमें पछता रही होंगी, क्योंकि किसी ने भी मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया था और स्मिथ को अनसोल्ड रहना पड़ा था.
Steve Smith का तूफानी शतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां स्टीव स्मिथ टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. लेकिन, इससे पहले बिग बैश लीग 2024-25 में स्मिथ का बल्ला आग उलग रहा है. उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल की सेंचुरी लगाई है. स्मिथ ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया. फिफ्टी पूरी करने के बाद स्मिथ ने 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया.
"Shot of the night!"
— KFC Big Bash League (@BBL) January 11, 2025
How good is this from Steve Smith! #BBL14pic.twitter.com/tdRqZf07Yn
मगर स्मिथ वहीं नहीं रुके और उन्होंने 64 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के भी लगाए. उनकी इस बल्लेबाजी ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया. बता दें, स्मिथ की इस शतकीय पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 220 रन बोर्ड पर लगाए.
खतरनाक फॉर्म में हैं स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ इस वक्त खतरनाक फॉर्म में हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक लगाए थे. अब BBL में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है.
आईपीएल में रहे थे अनसोल्ड
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में स्टीव स्मिथ ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस अनुभवी खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और स्मिथ अनसोल्ड ही रह गए. लेकिन, अब BBL में उनकी बल्लेबाजी देख यकीनन सभी टीमें ये सोच रही होंगी की आखिर उन्होंने इस बल्लेबाज पर बोली क्यों नहीं लगाई.
ये भी पढ़ें: Devdutt Padikkal: देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से आया एक और तूफानी शतक, मिल सकती है RCB की कप्तानी
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को इनकम टैक्स ऑफिसर का पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है?