IPL 2025: असली जंग तो KKR vs SRH मैच में देखने को मिलेगी, जब फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी हैदराबाद

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 15वां मैच KKR और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL 2024 के फाइनल में केकेआर से मिली हार का बदला लेना चाहेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR vs SRH

IPL 2025: असली जंग तो KKR vs SRH मैच में देखने को मिलेगी (Social Media)

KKR vs SRH IPL 2025: आईपीएल 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी. कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाना वाला मैच काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH की टीम पिछले सीजन के फाइनल का हार का बदला लेना चाहेगी.

Advertisment

IPL 2024 में गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने थे SRH के बल्लेबाज

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों के पसीने छूट गए थे. पिछले सीजन SRH के बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिस गेंदबाजों जिस तरह बल्लेबाजी की वो गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गए थे. SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी पिछले सीजन बनाया था, लेकिन हेड-अभिषेक और क्लासेन आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को नहीं रोक पाए थे, क्योंकि इस मैच में SRH के ये 3 धुरंधर फ्लॉप रहे थे.

IPL 2024 के फाइनल में SRH को मिली थी KKR से हार

आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में ही सिमट गई. जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में SRH ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा ने 2 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन 16 रन बनाए. इस मैच में SRH के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए थे. अब IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उस हार का बदलाव लेना चाहेगी, लेकिन उसके लिए SRH के बल्लेबाजों को एक बार फिर दम दिखाना होगा.

KKR के खिलाफ SRH के इन टॉप 4 खिलाड़ियों का बल्ला चलना जरूरी

IPL 2025 के पहले ही मैच में ईशान किशन ने शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद 2 मैचों में फ्लॉप रहे. अभिषेक शर्मा भी इस सीजन अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. वहीं ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन अभी भी फॉर्म में हैं. अब KKR को हराना है तो SRH के इन बल्लेबाजों का बल्ला चलना जरूरी है.

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, एडम जम्पा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी.

यह भी पढ़ें:  RCB vs GT: गुजरात के कप्तान शुभमन गिल चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर सकते हैं बड़ा कारनामा, बस एक हिट हैं दूर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत की तरह ये विकेटकीपर बल्लेबाज भी अपनी टीम के लिए बना बोझ, 23 करोड़ का कर रहा नुकसान

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal: इन 2 वजहों के चलते यशस्वी ने छोड़ा पुरानी टीम का साथ, अगले सीजन को ध्यान में रखकर उठाया ये कदम

IPL 2025 Travis Head kkr-vs-srh Indian Premier League 2025 indian premier league ipl-news-in-hindi
      
Advertisment