SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

SRH vs RR: आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. संजू सैमसन इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे.

SRH vs RR: आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. संजू सैमसन इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs RR Live

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)

SRH vs RR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. बता दें कि राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. उनकी जगह रियान पराग RR की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisment

संजू सैमसन अभी इंजरी से पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में 3 मैचों में रियान पराग को RR का कप्तान बनाया गया है. हालांकि SRH के खिलाफ इस मैच में संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वहीं SRH की कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस संभाल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी

IPL 2024 में दोनों बार SRH ने RR को दिया था मात

IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम की2 बार भिड़ंत हुई थी. दोनों बार सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था. पहले मैच में SRH ने 201 का स्कोर बनाकर एक रन से मैच जीत लिया. दूसरी बार भी उन्होंने 175 रन बनाए. जवाब में राजस्थान 139 पर ढेर हो गई.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो SRH का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें हैदराबाद ने 11 बार जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान रायल्स को 9 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांच होने वाला है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी की इंजरी करेगी परेशान, अहम मुकाबले से हो सकता है बाहर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: LSG में स्टार ऑलराउंडर की हुई एंट्री, मार्कस स्‍टोइनिस की लेगा जगह

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी की इंजरी करेगी परेशान, अहम मुकाबले से हो सकता है बाहर

IPL 2025 srh-vs-rr ipl-news-in-hindi sanju-samson rajasthan-royals sunrisers-hyderabad Travis Head Heinrich Klaasen Indian Premier League 2025
      
Advertisment