/newsnation/media/media_files/2025/03/23/PP9fulWCxpwkaknbxgUD.jpg)
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया(Social Media)
SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ आगाज किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट पर 286 रन बनाया था. जवाब में RR की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. SRH के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी और जम्पा को 1-1 सफलता मिली.
287 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. सिमरजीत सिंह ने एक ही ओवर में RR को 2 झटके दिए पहले उन्होंने यशस्वी जयसवाल को चलता किया. फिर रियान पराग को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जयसवाल एक रन और पराग 4 रन बनाए. इसके बाद नीतीश राणा को मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. नीतीश 11 रन बनाकर आउट हुए.
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने RR के खेली शानदार पारी
इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुए, लेकिन फिर संजू सैमसन को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा. संजू ने 37 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद एडम जम्पा ने ध्रुव जुरेल को अपना शिकार बनाया. ध्रुव जुरेल 35 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. आखिरी में शिमरोन हेटमायर 23 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आखिरी में शुभम दुबे 11 गेंद पर 34 रनों की पारी खेल नाबाद लौटे. इस तरह RR की टीम 20 ओवर में 242 रन ही बना सकी.
SRH की ऐसी रही बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 286 रन बनाया. ईशान किशन ने ने 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रेविड हेड 31 गेंद पर 67 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली. वहीं नीतीश रेड्डी 15 गेंद पर 30 रन और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रनों का योगदान दिया.
𝐒𝐭𝐫𝐢𝐤𝐞 𝐱 2️⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A double-wicket over from Simarjeet Singh on his #SRH debut gives them the perfect start 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#TATAIPL | #SRHvRR | @SunRiserspic.twitter.com/W8qpH7l4kw
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'विराट कोहली से बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं है', 'फैब 4' के इस दिग्गज ने विराट की दिल खोलकर तारीफ
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं SRH के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं', Ishan Kishan ने शतक लगाकर क्यों कहा ऐसा