SRH vs MI Dream11 Team Captain:आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. पिछली बार जब ये दोनों टीमें खेलीं थीं, तो मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में बाजी मारी थी. यह मैच हैदराबाद के मैदान खेला जाएगा. इस समय मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि हैदराबाद की टीम नौवें नंबर पर है. मुंबई ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और अच्छा मोमेंटम बना लिया है. दूसरी तरफ, SRH को अपने पिछले 6 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत मिली है, जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर होती जा रही हैं. इस मैच को जीतना हैदराबाद के लिए बेहद जरूरी हो गया है. ड्रीम11 टीम बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि किसे कप्तान बनाएं, तो ये 3 खिलाड़ी कप्तान बनाने के लिए बेस्ट हो सकते हैं.
1. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीजन उतना खास नहीं रहा, जितनी टीम और फैंस को उनसे उम्मीद थी, लेकिन 20 अप्रैल को खेले गए सीएसके के खिलाफ मैच में रोहित एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 45 गेंदों में 76 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे और टीम को शानदार जीत दिलाई. रोहित शुरुआत मे थोड़ा समय लेते हैं लेकिन एक बार सेट होने के बाद बड़ी पारी खेल सकते हैं. ड्रीम11 में उन्हें कप्तान बनाना एक अच्छा फैसला हो सकता है.
2. ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने इस सीजन 7 मैचों में 242 रन बनाए हैं. ट्रैविस हेड ने भले ही इस सीजन में ज्यादा रन न बनाए हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर कोई शक नहीं है. वह पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं. हेड सेट होने के बाद विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. ट्रैविस हेड को एक बार शुरुआत मिल जाती है तो वह उसे बड़ी पारी में बदलने की क्षमता रखते हैं. इसलिए वह कप्तान बनाए जाने के लिए जोखिम भरा लेकिन अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.
3. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 68 रनों की अच्छी पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 333 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 162.43 और औसत 55.50 रहा है. सूर्यकुमार यादव SRH के खिलाफ इस मैच में भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं. इसलिए सूर्यकुमार को कप्तान बनाना ड्रीम11 यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: न चीयरलीडर्स, न पटाखे, पहलगाम हमले के बाद SRH vs MI मैच के लिए खास गाइडलाइंस
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का आया बयान, कहा- 'बांग्लादेश, बंगाल से कश्मीर तक हिंदू निशाने पर