/newsnation/media/media_files/2025/04/29/15306YDRmrfruyPpxZPD.jpg)
IPL 2025: CSK vs PBKS मैच में पंजाब किंग्स के लिए अहम होंगे ये 3 खिलाड़ी, चेन्नई को उसके घर में दे सकते हैं पटखनी (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 49वां मैच सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. ये मैच सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. सीएसके को उसके होम ग्राउंड में हराना कभी भी आसान नहीं रहा है लेकिन इस सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा है और वे अपने घर में 4 मैच हार चुकी है.
सीएसके के लिए आईपीएल 2025 में अब सिर्फ सम्मान बचाना रह गया है क्योंकि 9 मैच में 2 जीत और 7 हार के साथ वो अंक तालिका में सबसे नीचे है. लेकिन पंजाब के लिए ये मैच अहम है. पंजाब के 9 मैच से 11 अंक हैं. इस मैच में जीत पंजाब के प्लेऑफ के रास्ते को मजबूत करेगी. पंजाब और सीएसके के बीच हमेशा से रोमांचक मैच होता है ऐसे में इस मैच में भी रोमांच होगा. पंजाब के लिए इस मैच में ये 3 खिलाड़ी अहम हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
चेपॉक स्टेडियम को स्पिनर्स की पिच माना जाता है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) स्पिन अच्छा खेलते हैं. वे इस सीजन में अच्छे फॉर्म में हैं. हालांकि पिछले कुछ मैच से उनकी बड़ी पारी नहीं आई है लेकिन संभव है कि वे अपने फॉर्म और अनुभव का इस्तेमाल चेन्नई के खिलाफ करें. इसलिए श्रेयस काफी अहम होंगे.
शशांक सिंह
शशांक सिंह (Shashank Singh) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो पंजाब की मीडिल ऑर्डर की जान हैं. वे तेज और स्पिन को समान तरीके से खेलते हैं. चेन्नई में अक्सर मैच फंसते हैं. ऐसे में पंजाब के संकटमोचक शशांक पंजाब के लिए सीएसके के खिलाफ काफी अहम साबित होने वाले हैं और मैच विनर के रुप में सामने आ सकते हैं. शशांक को इस साल उन्हें क्षमता के मुताबिक मौके नहीं मिले हैं.
युजवेंद्र चहल
चेपॉक की पिच स्पिन गेंदबाजों को फेवर करती है. पंजाब के पास युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं जो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. इस सीजन में भी वे अच्छे फॉर्म में हैं और 9 विकेट ले सकते हैं. चेन्नई में वे पंजाब के लिए मैच विनर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें-Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज