/newsnation/media/media_files/2024/12/21/W8cfPTgX9u6v4EDpIXHy.jpg)
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में शतक जड़ कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सेंचुरी लगाकर मुंबई की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
Shreyas Iyer ने लगाया शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को मैसेज दे दिया है की ऐसे ही खेलना है.
कर्नाटक के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पहले तो 55 गेंदों पर शतक पूरा किया. फिर वह 55 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस दौरान अय्यर ने 5 चौके और 10 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 207.27 से रन बनाए.
Shreyas Iyer - 114*(55)
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2024
Hardik Tamore - 84(94)
Ayush Mhatre - 78(82)
Shivam Dube - 63*(36)
MUMBAI SCORED 382 FOR 4 FROM 50 OVERS AGAINST KARNATAKA IN VIJAY HAZARE TROPHY 🤯 pic.twitter.com/o7rgirLGaw
मुंबई ने बनाया 382/4 का स्कोर
Shreyas Iyer की सेंचुरी के अलावा मुंबई की ओर से ओपनिंग करने आए आयुष मात्रे ने भी 82 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा, हार्दिक तमोरे ने भी 94 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली.
आपको बता दें, आयुष और हार्दिक के बीच 141 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दी. रही सही कसर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरी की और शतक लगाया. शिवम दुबे ने भी उनका साथ दिया और 36 गेंदों पर 63 रन बनाकर लौटे. इस तरह मुंबई ने 382/4 का स्कोर लगाया.
Punjab Kings की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर
Shreyas Iyer को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ा है और वह अपकमिंग सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. आपको बता दें, ये साल 2024 अय्यर के लिए शानदार रहा है. उन्होंने KKR को ट्रॉफी जिताई और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने मुंबई को खिताबी जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? खतरनाक होने वाली है दिल्ली कैपिटल्स की जोड़ी