Advertisment

कोरोना महामारी के बीच शिखर धवन गब्बर ने की ये खास अपील, देखिए VIDEO

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों से शनिवार को अपील की कि वे आगे आएं और अपने रक्त प्लाज्मा का दान करें.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Shikhar Dhawan appeals to people to donate blood plasma

Shikhar Dhawan appeals to people to donate blood plasma ( Photo Credit : ians)

Advertisment

Shikhar Dhawan appeals to people to donate blood plasma  : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों से शनिवार को अपील की कि वे आगे आएं और अपने रक्त प्लाज्मा का दान करें ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान बचाई जा सके. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने कहा कि पूरा देश कोविड-19 की चपेट में है और लोग अपने प्रियजनों को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. वे अस्पतालों और ब्लड बैंकों तक पहुंच रहे हैं. लेकिन कोविड बचे हुए लोगों के पास एक महाशक्ति है जिसके साथ आप जीवन बचा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : KKR vs RR Deam XI Team : आज ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम 

गब्बर शिखर धवन ने कहा कि यदि आपने कोविड-19 को हराया है, तो सर्वशक्तिमान ने आपको एक महाशक्ति प्रदान की है. इसे बेकार मत जाने दो. यथासंभव आशीर्वाद प्राप्त करें क्योंकि जब आप मुसीबत में होते हैं, तो केवल आशीर्वाद मदद करते हैं. प्रोजेक्ट प्लाज्मा कोविड-19 को हरा देगा, इसलिए प्लाज्मा दान करें और आशीर्वाद प्राप्त करें. देश भर में फैले कोविड-19 की दर से चिंतित दिल्ली ने हाल ही में उन लोगों के लिए एक अभियान शुरू किया है, जो इस बीमारी से उबर चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसे लोगों से आगे आने और अपने प्लाज्मा का दान करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 KKRvsRR : कौन सी टीम है भारी, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन 

आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि अब वो इस खतरनाक वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं. आज अपने 45वें जन्मदिन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सचिन ने अपने सभी चाहने वालों को एक खास मैसेज दिया. वीडियो में उन्होंने बताया कि हाल ही में कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनकी काफी देखभाल की. उन्होंने कहा कि अब वे इस महामारी के खिलाफ जंग में शामिल हो रहे हैं और अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे, ताकि किसी और की जान बचाई जा सके.

Source : IANS/News Nation Bureau

shikhar-dhawan delhi-capitals corona-virus ipl-2021 Plazma Donation
Advertisment
Advertisment
Advertisment