/newsnation/media/media_files/2026/01/08/shai-hope-score-century-in-sa20-made-record-of-highest-indivisual-score-2026-01-08-06-22-20.jpg)
shai hope score century in sa20 made record of highest indivisual score
SA20: आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, तो वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड ही रह गए. अनसोल्ड खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा था, जिसने अब साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग SA20 में तहलका मचा दिया है. न केवल इस बल्लेबाज ने शतक जड़ा बल्कि इसने अपने शतक से इतिहास रच दिया और खेल दी इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी इंडिविजुल इनिंग.
SA20 में रचा गया इतिहास
आईपीएल में अनसोल्ड होने के बाद जिस खिलाड़ी ने SA20 में तहलका मचाया है, वो खिलाड़ी कोई और वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शे होप हैं... जी हां, होप ने SA20 लीग में खेलते हुए शतक लगा दिया. उन्होंने इस मैच में 69 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 118 रनों की पारी खेली.
That’s how you take the game by the scruff of the neck. 😲 Shai Hope’s sensational display is our undisputed @Betway_za Moment of the Match.#BetwaySA20#DSGvPC#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/5h7AObgkoO
— Betway SA20 (@SA20_League) January 7, 2026
होप की इस पारी की बदौलत उनकी टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब रही. इसी के साथ शे होप ने SA20 के एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बना दिया. उन्होंने अपनी 118 रनों की नाबाद पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़े, यानी उन्होंने 90 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे. आपको बता दें, शे होप ने आईपीएल 2026 की नीलामी में अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड ही रह गए.
पहले किसके नाम था रिकॉर्ड?
𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐎𝐅 𝐓𝐇𝐄 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇 🏅
— Betway SA20 (@SA20_League) January 7, 2026
An innings of the highest order 💯#BetwaySA20#DSGvPC#WelcomeToIncrediblepic.twitter.com/E724MgtWEk
SA20 में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने का रिकॉर्ड अब शे होप के नाम दर्ज हो गया है. मगर, इससे पहले ये महारिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज काइल वेरेने के नाम दर्ज था. उन्होंने पिछले साल MI के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी और वह भी नाबाद रहे थे. हालांकि, अब शे होप उनसे आगे निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में 342 पर सिमटी इंग्लैंड की दूसरी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला महज इतने रनों का लक्ष्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us