/newsnation/media/media_files/2026/01/08/england-all-out-on-342-set-160-runs-target-for-australia-in-sydny-test-2026-01-08-05-46-00.jpg)
england all out on 342 set 160 runs target for australia in sydny test Photograph: (X/England Cricket)
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा सिडनी टेस्ट मैच अपने आखिरी मोड़ पर आ पहुंचा है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 342 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इंग्लिश टीम के लिए सबसे बड़ी और अहम पारी खेली जैकब बेथेल ने, जिनकी 154 रनों की पारी की मदद से ये टीम 342 के स्कोर तक पहुंच सकी. नतीजन, इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है. देखने वाली बात होगी की क्या कंगारू टीम इस लक्ष्य को हासिल करके सीरीज को 4-0 से जीतती है या फिर इंग्लैंड की टीम 2-3 पर सीरीज को खत्म करती है.
342 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड
सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम 342 रन बोर्ड पर लगाने में सफल रही, जिसमें सबसे अहम योगदान जैकब बैथल का रहा. बैथेल ने 265 गेंदों का सामना किया और 154 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए. जहां, एक ओर बैथेल ने डैडी हंड्रेड बनाया, वहीं टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा सका. बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने 42-42 रन बनाए. वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला और इस बार वह सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. पिछली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट भी 6 रन पर ही आउट हो गए.
Pushing on in Sydney 💪 pic.twitter.com/3Yin0U4xYx
— England Cricket (@englandcricket) January 7, 2026
ऑस्ट्रेलिया को मिला 160 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम ने सिडनी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. जहां, पूरी टीम ने मिलकर पहली पारी में 384 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 342 रन बोर्ड पर लगाए और इस तरह 159 की बढ़त लेने के साथ ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है.
Australia require 160 runs to win. pic.twitter.com/G3YVVV8bpl
— England Cricket (@englandcricket) January 8, 2026
सीरीज जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया
5 मैचों की एशेज सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. हालांकि, सीरीज का चौथा मैच इंग्लैंड ने जीता और सीरीज 3-1 पर आ पहुंची है. अब देखने वाली बात होगी कि सीरीज 3-2 पर खत्म होती है या फिर 4-1 पर खत्म होती है.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: बेटे ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, पिता की आंखों से बहे आंसू, देखें भावुक वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us