AUS vs ENG: बेटे ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, पिता की आंखों से बहे आंसू, देखें भावुक वीडियो

AUS vs ENG: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अपना पहला टेस्ट शतक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया है. इस दौरान उनके पिता की आंखों में आंसू दिखे.

AUS vs ENG: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अपना पहला टेस्ट शतक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया है. इस दौरान उनके पिता की आंखों में आंसू दिखे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Jacob Bethell

Jacob Bethell Photograph: (ANI)

AUS vs ENG: एशेज 2025-26 सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन का खेल आज खेला जा रहा है. इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में जैकब बेथेल ने शतक लगाया है. इसके बाद उनके शतक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में वो चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

बेथेल के पिता हुए भावुक, आंखों से बहे आंसू

इंग्लैंड के बाएं हाथ के 22 वर्षीय बल्लेबाज जैकब बेथेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. उनके मेडन टेस्ट शतक के दौरान उनका परिवार मैदान पर ही मौजूद था. बेथेल ने जब चौका लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया तो मैदान पर मौजूद उनके पिता और परिवार के अन्य लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी.

इस शतक के पूरे होते ही उनके पिता की आंखें नम नजर आई. बेथेल के पिता की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे, जो अपने बेटे की सफलता की गाथा बता रहे थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

13 चौकों की मदद से बेथेल ने जड़ा शतक

इस मैच में जैकब बेथेल ने 87 बॉल में 7 चौकों के साथ पहले अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद 162 बॉल का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से बेथेल ने अपना शतक पूरा किया. इस समय बेथेल 176 बॉल पर 13 चौकों की मदद से 109 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

 

आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 567 रन बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 183 रनों की बढ़त बनाई. अब तक इंग्लैंड दूसरी पारी में 5 विकेट पर 232 रन बनाकर 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

ये भी पढ़ें : AUS vs ENG: इंग्लैंड को सिडनी टेस्ट में लगा बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा मैदान

AUS vs ENG Jacob Bethell Jacob Bethell century
Advertisment