AUS vs ENG: इंग्लैंड को सिडनी टेस्ट में लगा बड़ा झटका, चोट के चलते स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा मैदान

AUS vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा है. आइए इस बारे में जानते हैं.

AUS vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा झटका लगा है. आइए इस बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Ben Stokes

England captain Ben Stokes injured Photograph: (ICC)

AUS vs ENG: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट गाउंड पर पांच मैचों की एशेज 2025-26 सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. उनका एक स्टार खिलाड़ी अहम मुकाबले के चौथे दिन चोटिल हो गया. इस चोट की वजह से उसे मैदान छोड़कर जाना पड़ गया. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये खिलाड़ी कौन है तो आइए हम आपको इसके बारे में बताने हैं. 

Advertisment

चोट के चलते ऑलराउंडर मैदान से हुआ बाहर 

दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 28वें ओवर के बीच में स्टोक्स चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. इंग्लैंड कैंप ने कंफर्म किया कि कप्तान को एडक्टर की समस्या थी.

बैटिंग करने आएगा स्टार बल्लेबाज 

सिडनी में पांचवें एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के जल्दी मैदान से चले जाने के बाद इंग्लैंड उनकी फिटनेस को लेकर परेशान होगा. इस मैच में खेल के दूसरे सेशन में जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त कम की तो टीम मैनेजमेंट ने कंफर्म किया कि स्टोक्स बैटिंग करेंगे. स्टोक्स की गैरमौजूदगी में हैरी ब्रूक ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, और इंग्लिश टीम ने मेजबान टीम को 567 रन पर आउट कर दिया.

इस सीरीज में 3-1 से पीछे चल रही टीम के दौरे में कई चोटों की वजह से रुकावट आई है, जिसमें स्टोक्स के साथ गस एटकिंसन (हैमस्ट्रिंग), जोफ्रा आर्चर (साइड स्ट्रेन) और मार्क वुड (घुटने) भी चोटिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.

कैसा रहा अब तक मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए. उसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन बनाए और 183 रनों की बढ़त मेहमान टीम पर हासिल की. अब इंग्लैंड दूसरी पारी में 3 विकेट पर 218 रन बना चुका है और ऑस्ट्रेलिया पर 35 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है. 

ये भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ के 37वां टेस्ट शतक से बने कई रिकॉर्ड्स, लेकिन इस मामले में अब भी हैं विराट कोहली से पीछे

ben-stokes England AUS vs ENG
Advertisment