IPL 2025: अहमदाबाद में GT और RR के इन बल्लेबाजों पर रहेगी फैंस की नजर, एक ने जड़ा है यहां 3 IPL शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होगी. GT vs RR के इस मैच में किन बल्लेबजों पर फैंस की नजरें रहने वाली है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होगी. GT vs RR के इस मैच में किन बल्लेबजों पर फैंस की नजरें रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson

IPL 2025: अहमदाबाद में GT और RR के इन बल्लेबाजों पर रहेगी फैंस की नजर, एक ने जड़ा है यहां 3 IPL शतक (Social Media)

GT vs RR IPL 2025: आईपीएल 2025 का 23वां मैच आज (9 अप्रैल) गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2025 में अब तक गुजरात ने 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान की टीम ने 4 में से 2 मैचों में जीत हासिल किया है. देखा जाए तो दोमों टीमों में एक से बढ़कर एक हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में भी अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज छक्के-चौकों की खूब बारिश करते हैं. GT vs RR के मैच में इन 3 बल्लेबाजों पर फैंस की नजर रहेगी.

Advertisment

शुभमन गिल (Shubman Gill)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइंट्स के कप्तान शुभमन गिल का शानदार रिकॉर्ड है. गिल ने यहां 3 आईपीएल शतक लगाए हैं. जबकि 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर 159.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. IPL 2025 में गिल अब तक 4 मैचों में 146 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईस्कोर नाबाद 61 रन है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी गिल के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.

जोस बटलर (Jos Buttler)

आईपीएल 2025 में जोस बटलर गुजरात टाइटंस के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस सीजन भी बटलर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 मैचों में 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईस्कोर 73 नाबाद है. बटलर ने 167.68 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी बटलर गेंदबाजों की सिरदर्द बन सकते हैं.

संजू सैमसन (Sanju Samson)

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. इस सीजन सैमसन ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. हालांकि उन्होंने 152.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने फैंस की एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे विज्ञापन किए डिलीट

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन, मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

IPL 2025 ipl-news-in-hindi sanju-samson indian premier league Shubman Gill Jos Buttler GT vs RR Indian Premier League 2025
      
Advertisment