IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन का बल्ला जमकर बोल रहा है. आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में वो सबसे आगे हैं. इस सीजन साई सुदर्शन ने अभी तक 12 मैचों में कुल 617 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. सुदर्शन ऐसे ही खेलते रहे तो ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लेंगे. वहीं साई सुदर्शन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जिम्बाब्वे के सिर्फ गिने-चुने खिलाड़ी ही खेल पाए हैं आईपीएल, इस नंबर के प्लेयर बनेंगे ब्लेसिंग मुजरबानी