Sai Sudharsan: गुजरात टाइटंस ने बीते दिन कोलकाता नाईट राइडर्स को परास्त किया. उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक बार फिर प्रभावित किया. बाएं हाथ के बैटर ने 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. ऑरेंज कैप की रेस में अब वह पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 417 रन बनाए हैं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखकर भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया में चुन सकते हैं. जून में इंडियन टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें: PSL 2025: हेयर ड्रायर से सीधा गोल्ड प्लेटेड i Phone 16 Pro, पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन को मिला शानदार गिफ्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत बनाम केएल राहुल, LSG vs DC के मैच में कौन भारतीय विकेटकीपर मारेगा बाजी?