logo-image

RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों पर होगी खास नजर

राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला मुकाबला प्लेआफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला है. जो भी टीम हारेगी वह प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

Updated on: 05 Oct 2021, 10:36 AM

नई दिल्ली :

आईपीएल (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला मुकाबला प्लेआफ के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला है. जो भी टीम हारेगी वह प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. आज (मंगलवार) शारजाह के मैदान पर शाम को होने वाले इस मुकाबले पर आईपीएल फैंस की नजरें लगी हुई हैं. दोनों टीमों के कई खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं. इन खास खिलाड़ियों पर टीम प्रबंधन ही नही, आईपीएल फैंस की भी नजर है. ऐसे समय जब हारने के बाद टूर्नामेंट की रेस से बाहर होने का डर हो तो खिलाड़ियों पर ज्यादा जिम्मेदारी भी होती है. ऐसे में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें होना स्वाभाविक भी है. 

इसे भी पढ़ेंः RR vs MI: ऐसी हो सकती है IPL में आज की प्लेइंग इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस में है मुकाबला

ये खिलाड़ी हो सकते हैं सबसे खास-

संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की रीढ़ उनके कप्तान संजू सैमसन हैं. आईपीएल के इस सेशन में अब तक 480 रन बना चुके हैं.  

रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी काफी हद तक रोहित शर्मा पर निर्भर करती है. इस सीजन में 341 रन बना चुके हैं. 

क्वांटम डिकॉक- मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने वाले डिकॉक अभी तक सीजन में 287 रन स्कोर कर चुके हैं. 

यशस्वी जयसवाल- राजस्थान रॉयल्स का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अभी तक 237 रन इस सीजन में स्कोर कर चुका है. टीम को जिताने में कई बार अहम भूमिका निभाई है. 

शिवम दुबे- अंतिम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 67 रनों के तेजतर्रार पारी खेलकर स्टार बनकर उभरे हैं. आज के मैच में काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

जसप्रीत बुमराह- तेज गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस के बुमराह पर सबकी नजर रहेगी. इस सीजन में 17 विकेट निकाल चुके हैं. 

ट्रेंट बोल्ट- मुंबई इंडियंस का यह तेज गेंदबाज अभी तक सीजन में 12 विकेट ले चुका है. 

किरोन पोलार्ड- बल्ले और गेंद दोनों से कभी भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं, मुंबई के किरोन पोलार्ड. 

मुस्तफिजुर रहमान- राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी काफी हद तक  मुस्तफिजुर रहमान पर निर्भर करेगी. अब तक 13 विकेट निकाले हैं. 

राहुल चाहर- मुंबई का गेंदबाज अब तक सीजन में 13 विकेट ले चुका है. 

एविन लुईस - राजस्थान काफी हद तक इस पर भी निर्भर करेगी कि लुईस कैसी बल्लेबाजी करते हैं. आज उनसे काफी उम्मीद  होगी.