RR vs MI: हारते ही खेल खत्म, जीतने वाली टीम भी रहेगी टेंशन में

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ने अभी तक 5 मैच जीते हैं और दोनों के 10 -10 अंक हैं. वहीं दोनों टीमें ने 7-7 मैच हारे हैं. इस समय राजस्थान रॉयल्स का रनरेट मुंबई से थोड़ा सा बेहतर है और बस इसी वजह से वह पॉइंट टेबल में मुंबई से एक नंबर ऊपर है.

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस, दोनों ने अभी तक 5 मैच जीते हैं और दोनों के 10 -10 अंक हैं. वहीं दोनों टीमें ने 7-7 मैच हारे हैं. इस समय राजस्थान रॉयल्स का रनरेट मुंबई से थोड़ा सा बेहतर है और बस इसी वजह से वह पॉइंट टेबल में मुंबई से एक नंबर ऊपर है.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
4545454545

cricket( Photo Credit : News Nation)

आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार को ऐसा मुकाबला होना है, जिसमें हारने वाली टीम का सफर आईपीएल से खत्म हो जाएगा लेकिन जो टीम जीतेगी उसकी भी टेंशन खत्म नहीं होगी. जीतने वाली टीम की परेशानी आगे के सफर को लेकर होगी. इस बात को समझने के लिए चलते हैं आईपीएल की पॉइट टेबल की ओर. इस समय  राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और 
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) दोनों आईपीएल 112-12 मैच खेल चुकी हैं और दोनों के दो मैच बाकी हैं, जिसमें से एक आज आपस में है. दोनों ही टीमों ने अभी तक 5 मैच जीते हैं और दोनों के 10
-10 अंक हैं. वहीं दोनों टीमें ने 7-7 मैच हारे हैं. इस समय राजस्थान रॉयल्स का रनरेट मुंबई से थोड़ा सा बेहतर है और बस इसी वजह से वह पॉइंट टेबल में मुंबई से एक नंबर ऊपर है. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः RR vs MI: ऐसी हो सकती है IPL में आज की प्लेइंग इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस में है मुकाबला

पॉइंट टेबल में अन्य टीमों की स्थिति देखें तो रनरेट के आधार पर अन्य टीमें इन दोनों टीमों से बेहतर हैं, जो की प्लेआफ की रेस में हैं. ऐसी स्थिति में आज जो भी टीम हारेगी वह तो प्लेआफ की रेस से बाहर हो ही जाएगी, वहीं जो भी जीतेगी उसे आगे के मैच की टेंशन बनी रहेगी. अगर राजस्थान आज जीत जाती है तो उसे 7 अक्टूबर को कोलकाता से होने वाले मैच में भी जीत दर्ज 
करनी होगी. तभी उसकी प्लेआफ की राह क्लीयर हो पाएगी.

वहीं, दूसरी ओर अगर मुंबई आज जीत भी जाती है तो उसे  8 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज करनी होगी साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि 7 अक्टूबर को 
राजस्थान, कोलकाता को हरा दे, क्योंकि अगर मुंबई दोनों मैच जीत भी जाती है मगर कोलकाता, राजस्थान को हरा देती है तो कोलकाता और मुंबई के अंक बराबर हो 
जाएंगे. ऐसे में रनरेट देखा जाएगा. अभी की बात करें तो कोलकाता का रनरेट मुंबई से कहीं ज्यादा है, ऐसे में मुंबई को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे या फिर दुआ 
करनी होगी कि राजस्थान, कोलकाता को बड़े अंतर से हराए. इतने समीकरण फंसे होने के कारण प्लेआफ का मुकाबला काफी रोचक हो गया है. 

Source : Sports Desk

ipl-news ipl-2021 mi rr-vs-mi आईपीएल-2021 rajasthan-royals rr आईपीएल न्यूज ipl update Mumbai Indian
      
Advertisment