आईपीएल 13 (IPL 13) के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले ये फैसला गलत दिख रहा था लेकिन शुरुआत में राजस्थान के गेंदबाजों ने धवन और पृथ्वी शॉ को चलता किया. धवन ने 5 और शॉ ने 19 रन बनाए. कप्तान अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 22 रनों के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. स्टोइनिस और ऋषभ पंत जब क्रीज पर थे तब लगा था कि पंत अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऋषभ पंत भी 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ बल्लेबाज सरकारी नौकरी की तरह समझते हैं : सहवाग
एक वक्त लगा था कि स्टोइनिस लंबी पारी खेलेंगे लेकिन राहुल तेवतिया ने उन्हें 39 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद शिमरन हेटमायर ने शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, हेटमायर 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अंत में अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगा और इन्हीं की बदौलात दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा अर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खे, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, एंड्रू टाई , श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और वरुण एरोन
Source : Sports Desk