RR beats MI: पोलार्ड ने बांधे स्टोक्स के तारीफों के पुल

बेन स्टोक्स ने रविवार को बेहतरीन शतकीय पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी.

बेन स्टोक्स ने रविवार को बेहतरीन शतकीय पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ben Stokes

बेन स्टोक्स ( Photo Credit : https://www.iplt20.com)

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने रविवार को बेहतरीन शतकीय पारी खेल राजस्थान रॉयल्स (RR) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी. रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी कर रहे किरोन पोर्लाड ने स्टोक्स की तारीफ की है. मुंबई ने राजस्थान के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था और उसके गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए पूरी संभावना थी की वह आसानी से इस लक्ष्य का बचाव कर लेगी, लेकिन स्टोक्स की नाबाद 107 और संजू सैमसन की नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: MI vs RR : मुंबई इंडियंस कैसे हार गई, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कैसे जीती बाजी, जानिए 5 बड़े कारण 

मुंबई को यह विशाल स्कोर हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेल दिया था लेकिन उनकी पारी जाया चली गई. मैच के बाद पोलार्ड ने कहा मुझे लगा था कि हार्दिक ने हमें मैच में ला दिया, लेकिन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली, साथ ही सैमसन ने भी. यह विकेट अंत में अच्छी विकेट साबित हुई और कुछ ओस भी थी यह उनकी ताकत के मुताबिक खेली, लेकिन हमारी विपक्षी टीम ने शानदार खेल खेला.

ये भी पढ़ें: MI vs RR : बेन स्‍टोक्‍स का ताबड़तोड़ शतक, RR ने MI को हराया

इस मैच में जीत मौजूदा विजेता मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देती, लेकिन अब मुंबई को इंतजार करना होगा. पोलार्ड ने कहा इससे हमारे अभियान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. हमारे पास अभी तीन मैच और हैं. हमें बस अच्छी क्रिकेट खेली हैं. हमारे गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला आरसीबी से होने वाला है.

Source : IANS

mumbai-indians ipl-2020 ben-stokes Rajasthan Royal RR beats MI
      
Advertisment