IPL 2025: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने बोर्ड पर 196 रनों का लक्ष्य लगाया दिया है. चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में ये स्कोर हासिल करना CSK के लिए आसान नहीं होने वाला है. यदि आरसीबी को इतिहास बदलना है और चेपाक में 17 साल बाद जीत दर्ज करनी है, तो गेंदबाजों को 196 रनों को डिफेंड करना होगा.
RCB ने दिया 197 रनों का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बोर्ड पर लगाए. RCB को हला झटका फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा, जब वह 16 गेंद पर 32 रन पर आउट हुए. विराट कोहली 30 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए.
देवदत्त पडिक्कल 27(14) पर पवेलियन लौटे. लियाम लिविंगस्टोन 10(9) पर विकेट गंवा बैठे. कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे बड़ी 32 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. क्रुणाल पांड्या डक पर आउट हुए. आखिर में टिम डेविड ने 8 गेंदों पर 22 रन की कैमियो पारी खेली, जिसने आरसीबी के स्कोर को 196 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
आखिरी ओवर में लगी छक्कों की हैट्रिक
चेन्नई की ओर से 20वां ओवर फेंकने आए सैम करन, जिनके खिलाफ टिम डेविड ने बैक टू बैक 3 छक्कों की मदद से ओवर में 19 रन बनाए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. लेकिन, फिर अगली 3 गेंदों पर टिम डेविड ने बैक टू बैक छक्के लगाकर छक्कों की हैट्रिक लगाई. फिर एक वाइड गेंद रही और फिर आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. इस तरह 19वें ओवर में 19 रन आए, जिसमें छक्कों की हैट्रिक भी शामिल रही.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले सूर्यकुमार यादव अब फिल्ट सॉल्ट, CSK vs RCB मैच में 43 साल के MS Dhoni ने स्टंपिंग से फिर जीता दिल, देखें वीडियो