IPL 2025: गुजरात, आरसीबी और पंजाब ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, अब इन 3 टीमों में जंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ RCB, GT और PBKS की टीम IPL 2025 Playoffs में पहुंच गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
GT RCB PBKS IPL 2025 Playoffs (1)

GT RCB PBKS IPL 2025 Playoffs (1) Photograph: (Image Source- Social Media )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस Gujarat Titans) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captils) को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब चौथे नंबर पर के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जंग देखने को मिलेगा.

Advertisment

गुजरात टाइटंस ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में मारी एंट्री

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल किया. जबकि सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. अब 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है.

RCB और PBKS ने भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए किया क्वलीफाई

IPL 2025 के प्लेऑफ में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भी एंट्री हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैचों में 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाई है. वहीं पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में 17 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में क्वलीफाई किया है. 

मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स और LSG में अब होगी जंग

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के चौथे नंबर के लिए जंग देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैचों में 13 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. ऐसे में मुंबई इंडियंस अपना दोनों मैच जीत जाती है तो IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर लेगी. वहीं अगर मुंबई इंडियंस एक मैच हार जाती है और दिल्ली कैपिटल्स अपना दोनों मैच जीत लेती है तो DC 17 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी प्लेऑफ में रेस में शामिल है. LSG 11 मैच में 10 प्वाइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है. अगर LSG अपना तीनों मैच जीतती है और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपना दोनों मैच बार जाती है तो LSG को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने केएल राहुल, जड़ा 5वीं सेंचुरी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच बड़ी खुशखबरी, फैंस को मिलने वाले हैं इतने पैसे

Gujarat Titans punjab-kings rcb IPL 2025 playoffs आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl-news-in-hindi
      
Advertisment