/newsnation/media/media_files/2025/05/29/1ecffbJOaurThyaRBKCZ.jpg)
PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1 Photograph: (Image Source- Social Media )
PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier1: आईपीएल 2025 के क्वलीफायर1 में पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. 2016 के बाद पहली बार RCB की टीम फाइनल में पहुंची है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में 101 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
RCB को विराट कोहली और फिल साल्ट ने दिलाई शानदार शुरुआत
पंजाब किंग्स के दिए 101 रनों की छोटी लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआच अच्छी रही. पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट के बीच 2.3 ओवर में ही 30 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर काइल जैमीसन ने कोहली को पवेलियन भेजा. विराट कोहली 12 गेंद पर 12 रन बनाए.
फिल साल्ट ने जड़ा फिफ्टी
मुशीर खान ने 84 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल को चलता किया. मयंक 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. वहीं फिल साल्ट एक बार फिर अच्छी पारी खेली और फिफ्टी जड़ा. साल्ट 27 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं RCB के कप्तान रजत पटीदार 8 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
Phil Salt doing what he does best 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
He delivers a big knock in a crucial clash with a 23-ball 5⃣0⃣* 💪
Updates ▶ https://t.co/FhocIrgBRT#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweetspic.twitter.com/4GvcHd7jRb
ऐसी रही पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी
RCB के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स के सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया. प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह उमरजई ने 18-18 रन बनाए. जबकि मार्कस स्टोयनिस ने 26 रन बनाए. इसके अलावा पंजाब किंग्स का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं RCB के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए. यश दयाल ने 2 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर के बाद मुंबई इंडियंस क्वलीफायर 2 खेलेगी या नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे तय, ये चले तो ट्रॉफी पक्की
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एलिमिनेटर का ये रिकॉर्ड देख डर गई होगी मुंबई और गुजरात, आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है ये कारनामा