/newsnation/media/media_files/2026/01/04/royal-challengers-bangalore-3-weaknesses-in-ipl-2026-2026-01-04-11-47-53.jpg)
Royal Challengers Bangalore 3 weaknesses in IPL 2026
IPL 2026: मार्च के आखिरी हफ्ते से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत होने जा रही है. IPL 2026 को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. बात अगर पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की करें, तो इस बार भी टीम को खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, ऑक्शन के बाद टीम में एक ऐसी कमजोरी सामने आ रही है, जिसका खामियाजा उन्हें इस सीजन में भुगतना पड़ सकता है.
किस मामले में कमजोर है RCB
मिनी ऑक्शन के बाद आरसीबी की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी स्पिन बॉलिंग लाइन-अप देखने को मिलती है. RCB का स्पिन डिपार्टमेंट काफी कमजोर नजर आ रहा है. टीम के पास कृणाल पांड्या को छोड़कर कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है. अन्य स्पिनर्स के तौर पर कृणाल के अलावा सुयश शर्मा और स्वप्निल सिंह भी मौजूद हैं, लेकिन इन दोनों के पास अनुभव की कमी साफतौर पर नजर आती है. टीम के पास विकी ओस्तवाल भी हैं, लेकिन उन्होंने भी अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है.
यश दयाल की कमी
तेज गेंदबाज यश दयाल को आरसीबी ने 2025 के सीजन से पहले 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन आईपीएल 2026 के बाद से उन्होंने प्रोफेशनल लेवल पर एक भी मैच नहीं खेला है. दरअसल, यश आईपीएल 2026 के बाद से है एक्शन से दूर है. तेज गेंदबाज के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप है और इस मामले में उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. आईपीएल 2026 में फ्रेंचाइजी को इसकी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है.
कई खिलाड़ी चोटिल
इतना ही नहीं सीजन शुरू होने से पहले आरसीबी के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान रजत पाटीदार का नाम भी आता है. रजत को हाल ही में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर हैं. खबर है कि वो टूर्नामेंट के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं. पाटीदार के अलावा ऑलराउंडर टिम डेविड और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND U19 vs SA U19: कितनी तारीख को एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी? बड़े स्कोर पर होंगी नजरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us