IND U19 vs SA U19: कितनी तारीख को एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी? बड़े स्कोर पर होंगी नजरें

Vaibhav Suryavanshi: भारत और साउथ अफ्रीका की युवा टीमों के बीच यूथ ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भले ही वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन अब दूसरे मैच में वह बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.

Vaibhav Suryavanshi: भारत और साउथ अफ्रीका की युवा टीमों के बीच यूथ ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भले ही वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन अब दूसरे मैच में वह बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Vaibhav Suryavanshi When will play next match against south Africa u19

Vaibhav Suryavanshi When will play next match against south Africa u19 Photograph: (X/BCCI)

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले यूथ ओडीआई में मेजबान टीम को धूल चटाई है. अब अगले मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज का दूसरा मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा. साथ ही ये भी जानते हैं कि दूसरा मैच टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा या नहीं...

Advertisment

कितनी तारीख को खेला जाएगा दूसरा यूथ ODI?

अंडर-19 भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ ओडीआई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच 5 जनवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. 

वैभव सूर्यवंशी से होगी बड़ी पारी की उम्मीद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले यूथ ओडीआई मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला. वह सिर्फ 11 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. मगर, अब दूसरे वनडे मैच में वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. इस सीरीज में वैभव टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में बतौर कप्तान  भी उन्हें प्रदर्शन करके दिखाना होगा.

क्या टेलीकास्ट होगा दूसरा ODI?

इस सीरीज के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाए जाने वाले थे और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर आने वाली थी. मगर, पहले मैच के शुरू होने से ठीक पहले स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण मुकाबला टेलीकास्ट नहीं होगा. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या दूसरा मैच टेलीकास्ट होगा? यदि ब्रॉडकास्टर्स ने आई समस्या को सुलझा लिया होगा, तो यकीनन मैच टेलीकास्ट होगा. लेकिन, अगर ऐसा नहीं हुआ होगा, तो फिर मैच टीवी पर देखना मुश्किल हो सकता है.

पहला वनडे टीम इंडिया ने जीता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले यूथ ओडीआई मैच में डीएलएस मैथड का इस्तेमाल किया गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 300 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.4 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 148 रन बना लिया था, तभी बिजली गिरने के कारण मैच को रोक दिया गया. इसके बाद बारिश होने लगी. ऐसे में कुछ इंतजार के बाद अंपायर्स ने DLS नियम के तरह भारत को विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें: IND U19 vs SA U19: कितनी तारीख को एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी? बड़े स्कोर पर होंगी नजरें

vaibhav suryavanshi
Advertisment