/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/06/rohit-mi-94.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं क्योंकि उन्होंने अभी चार मुकाबले जीते हैं और टॉप पर बनी है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने साल 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस मे 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताब जीता है और इस साल एक बार फिर से उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित एंड कंपनी ने आईपीएल सीजन 12 में अपने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आगे भी उम्मीद है रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस इस तरह का प्रदर्शन जारी रखने वाली है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Update भुवनेश्वर कुमार की जगह पृथ्वी SRH से जुड़ेंगे
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया था. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथियों की जमकर प्रशांसा की है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके सामने राजस्थान 136 रनों पर ही ढेर हो गई.मैच के बाद रोहित ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा हम ताकत के साथ खेलना चाहते हैं. हमारे पास शानदार टीम है.
यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत एमएस धोनी के सही विकल्प, जानिए किसने और क्यों कही ये बात
हमने हर किसी को आत्मविश्वास दिया है क्योंकि हम जानते हैं कि सभी काफी प्रतिभाशाली हैं उन्होंने कहा हालात तेज गेंदबाज के लिए मददगार थे. हम नहीं जानते थे कि पिचें किस तरह का व्यवहार करेंगी, ये तेज गेंदबाजों की मदद करेंगी या नहीं. टीम में ऐसे खिलाड़ियों का होना अच्छा है जो स्थिति का फायदा उठा सके. किरन पोलार्ड और अनुकूल रॉय ने इस मैच में शानदार कैच पकड़े. फील्डिंग को लेकर रोहित ने कहा फील्डिंग शानदार है. इस पर हमें गर्व है. बल्ले और गेंद से उतार-चढ़ाव हो सकता है लेकिन फील्डिंग ऐसी चीज है जिस पर हमारा नियंत्रण है.मुंबई इंडियंस का अगला मैच यंग दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है जो काफी मजबूत टीम इस लीग की मानी जा रहा है. ये रोमांचक मैच 11 अक्टूबर को अबु धाबी के मैदान पर होने वाला है जिसके लिए दोनों टीमें अभी से तैयार है.
(IANS के साथ)
Source : Sports Desk