IPL 2025: बुमराह के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है Mumbai Indians, हो गया तय!

MI Retained Players List IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करेगी ये तय है, लेकिन रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर अभी भी संशय बना हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians IPL 2025 (1)

बुमराह के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है MI (Social Media)

Rohit Sharma Retained MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 अक्टूबर को सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसी बीच आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. कई सवाल हैं कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को एक साथ रिटेन करेगी या नहीं.

Advertisment

रोहित शर्मा होंगे रिटेन?

रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को भी रिटेन कर सकती है. हालांकि पिछले काफी वक्त से ये अफवाह भी चल रही है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 से पहले MI का साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं है.

आईपीएल 2025 के सैलरी कैप पर फंसा पेच

इन 4 खिलाड़ियों की रिटेन करने में मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा माथापच्ची सैलरी कैप पर करनी होगी. दरअसल आईपीएल 2025 के रिटेंशन पॉलिसी में एक खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, दूसरे के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ रुपए का सैलरी कैप तय किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस 18 करोड़ में किसे और 14 करोड़ में किस खिलाड़ी को रिटेन कर करती है.

कहां होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन?

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जा सकता है. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. अब ताजा अपडेट सामने आ रही है कि BCCI 2 शहरों के नाम पर विचार कर रहा है, जहां ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन को करवाने का फैसला ले लिया है. BCCI की ओर से जल्द ही मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  Video: उल्टा दौड़ी, हवा में लगाई छलांग फिर पकड़ा हैरतंगेज कैच, राधा यादव का ये एफर्ट देख आप जडेजा, रैना की फिल्डिंग भूल जाएंगे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑक्शन में इन 3 ओपनर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है PBKS, DC का स्टार खिलाड़ी भी शामिल

Indian Premier League 2025 Rohit Sharma IPL 2025 ipl-news-in-hindi mumbai-indians
      
Advertisment