IPL 2024 : रोहित शर्मा ने कर दिखाया वो कारनामा, जो आज तक नहीं कर पाए कोहली और धोनी

Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं... आइए आपको बताते हैं उन्होंने कितने सिक्स लगाए हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Rohit Sharma has hit most sixes against a single opponent in IPL 2024

Rohit Sharma has hit most sixes against a single opponent in IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma Records : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरज रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हिटमैन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए. भले ही रोहित अपनी फिफ्टी पूरी ना कर पाए हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. रोहित आईपीएल इतिहास में एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली के खिलाफ रोहित ने कितने सिक्स लगाए हैं...

Advertisment

रोहित शर्मा का शानदार है दिल्ली के खिलाफ रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली के सामने रोहित ने आईपीएल में 33 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6 अर्द्धशतक सहित 977 रन बनाए हैं. हिटमैन ने DC के खिलाफ 33 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 977 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 चौके और 79 छक्के लगाए हैं. वहीं, इनका बेस्ट स्कोर 74* रहा. आईपीएल 2024 की बात करें, तो हिटमैन ने 4 मैचों में 171.01 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. 

हिटमैन ने खेली बेहतरीन पारी

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए. हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. आपको बता दें, रोहित ने अब तक 247 मैच खेले हैं, जिसमें 130.63 की स्ट्राइक रेट और 29.57 के औसत से 6329 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं. हिटमैन के बल्ले से 568 चौके और 264 छक्के निकले हैं. 

हार्दिक की कप्तानी में खेल रहे रोहित

मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटा दिया है. अब टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. नतीजन, दस साल बाद रोहित आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया का नियमित कप्तान आईपीएल में कप्तानी नहीं कर रहा है. 

ये भी पढ़ें : 'हमारे देश में था, फिर भी हम जीत...', वर्ल्ड कप हारने पर पहली बार बोले रोहित शर्मा

Source : Sports Desk

rohit sharma six records IPL 2024 ipl-updates रोहित शर्मा न्यूज rohit sharma records cricket news in hindi Rohit Sharma ipl indian-premier-league-2024 IPL 2024 News in Hindi indian premier league रोहित शर्मा
      
Advertisment