पौधरोपण महाभियान-2025 : सीएम योगी अयोध्या और आजमगढ़, राज्यपाल बाराबंकी में करेंगी पौधरोपण
रोहित पवार ने निशिकांत दुबे को दिया महाराष्ट्र आने का खुला चैलेंज
धर्म के नाम पर देश नहीं चलेगा, जनता अब बदलाव के लिए तैयार: मनोज कुमार
भारत के इस पड़ोसी देश में क्या होने वाला है तख्तापलट, क्यों बज रही खतरे की घंटी
Deepika Padukone के बयान के खिलाफ गईं Rashmika Mandanna, एक्ट्रेस ने सरेआम कह डाली ऐसी बात
सावन में किस दिन पड़ेगा कौन सा त्‍योहार, यहां जानें सावन के सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
गुटखा छोड़ना चाहते हैं, तो अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय
जंगल सफारी के दौरान शख्स की शेर से हुई आमने-सामने की मुलाकात, सामने आया वीडियो
मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब

IPL 2025: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, गुजरात के खिलाफ बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. आईपीएल इतिहास में अब तक एक ही प्लेयर ऐसा कर पाया है.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. आईपीएल इतिहास में अब तक एक ही प्लेयर ऐसा कर पाया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma can create history against Gujarat Titans by setting this huge record in the ipl

IPL 2025: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, गुजरात के खिलाफ बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी. मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. इस मैच में एक बार फिर तमाम फैंस की नजरें रोहित शर्मा के ऊपर रहने वाली हैं. पिछले कुछ मैचों से हिटमैन का बल्ला आग उगलता आ रहा है. ऐसे में गुजरात के खिलाफ वह दुबारा अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं. 

Advertisment

रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें शानदार पारी खेलने की जरूरत होगी. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में 38 वर्षीय बल्लेबाज के 267 मैचों में 6921 रन हैं.

यानि हिटमैन आईपीएल में सात हजार रनों का आंकड़ा छूने से अब केवल 79 रन दूर हैं. इससे पहले ये कारनामा केवल एक ही खिलाड़ी कर पाया है. विराट कोहली इस लीग में 7 हजार रन पूरे करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं. ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे ऐसे क्रिकेटर बनेंगे जो ये कारनामा करेंगे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: PM Narendra Modi भी हुए Vaibhav Suryavanshi के फैन, Khelo India Games में कहा...

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार बैटर रोहित शर्मा ने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी दस पारियों में वह 293 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने 27 चौके व 17 छक्कों की मदद से ये रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 32.56 का रहा है. वहीं दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 155.02 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. उनके बल्ले से अब तक तीन अर्धशतकीय पारियां आई हैं. 76 इस खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है. 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेंगे

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 मई को रोहित शर्मा अपने घर पर खेलने उतरेंगे. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित का बल्ला खूब चलता है. उन्होंने इस मैदान पर एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को उनसे GT के खिलाफ मैच में ऐसी ही एक लाजवाब इनिंग की दरकार रहेगी. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब?

Rohit Sharma IPL 2025 ipl indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग rohit sharma record
      
Advertisment