IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी. मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. इस मैच में एक बार फिर तमाम फैंस की नजरें रोहित शर्मा के ऊपर रहने वाली हैं. पिछले कुछ मैचों से हिटमैन का बल्ला आग उगलता आ रहा है. ऐसे में गुजरात के खिलाफ वह दुबारा अपने शानदार प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं.
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें शानदार पारी खेलने की जरूरत होगी. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में 38 वर्षीय बल्लेबाज के 267 मैचों में 6921 रन हैं.
यानि हिटमैन आईपीएल में सात हजार रनों का आंकड़ा छूने से अब केवल 79 रन दूर हैं. इससे पहले ये कारनामा केवल एक ही खिलाड़ी कर पाया है. विराट कोहली इस लीग में 7 हजार रन पूरे करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं. ऐसे में रोहित शर्मा दूसरे ऐसे क्रिकेटर बनेंगे जो ये कारनामा करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: PM Narendra Modi भी हुए Vaibhav Suryavanshi के फैन, Khelo India Games में कहा...
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार बैटर रोहित शर्मा ने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी दस पारियों में वह 293 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने 27 चौके व 17 छक्कों की मदद से ये रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 32.56 का रहा है. वहीं दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 155.02 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की है. उनके बल्ले से अब तक तीन अर्धशतकीय पारियां आई हैं. 76 इस खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेंगे
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 मई को रोहित शर्मा अपने घर पर खेलने उतरेंगे. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित का बल्ला खूब चलता है. उन्होंने इस मैदान पर एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को उनसे GT के खिलाफ मैच में ऐसी ही एक लाजवाब इनिंग की दरकार रहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं अभी भी वैसा ही हूं', क्या विराट कोहली ने अमित मिश्रा और युवराज सिंह को दिया ये जवाब?