logo-image

PBKS vs MI : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, धोनी के बाद IPL में ऐसा करना वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Rohit Sharma PBKS vs MI : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले सिर्फ एमएस धोनी ही कर सके थे.

Updated on: 18 Apr 2024, 08:05 PM

नई दिल्ली:

PBKS vs MI : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान सैम करन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम अब पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो सिर्फ एमएस धोनी के नाम था.

रोहित शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. दरअसल यह मैच रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला है. आईपीएल में रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ एमएस धोनी ने ये कारनामा किया है, जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं. धोनी आईपीएल में अभी तक 256 मैच खेल चुके हैं. रोहित शर्मा आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni : टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA जाएंगे एमएस धोनी? रोहित शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी - 256 मैच

रोहित शर्मा - 250 मैच
दिनेश कार्तिक - 249 मैच
विराट कोहली - 244 मैच
रवींद्र जडेजा - 232 मैच

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। 

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11:

रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK Pitch Repot : बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या और गेंदबाज मारेंगे बाजी? जानें कैसी होगी लखनऊ की पिच