Rishabh Pant : आईपीएल 2024 को भी मिस कर सकते हैं ऋषभ पंत, नया अपडेट आया सामने

Rishabh Pant : भारत में इसी साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत खेलते नजर नहीं आएंगे. हालांकि आईपीएल 2024 में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
आईपीएल 2024 को भी मिस कर सकते हैं ऋषभ पंत, नया अपडेट आया सामने

आईपीएल 2024 को भी मिस कर सकते हैं ऋषभ पंत, नया अपडेट आया सामने( Photo Credit : Social Media)

Rishabh Pant Latest Update : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट की वजह से मैदान से दूर हैं. वह पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को कार हादसे का शिकार हो गए थे. हालांकि पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह इस वक्त बैंगलोर में NCA में रिहैब कर रहे हैं. पंत मैदान पर जल्द वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हर कुछ दिन में वह अपनी चोट पर अपडेट देते रहते हैं. पंत वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलते नजर नहीं आएंगे. लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि पंत आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलते नजर नहीं आएंगे. यह खुलासा हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान इशांत शर्मा ने ने बताया है. 

Advertisment

पंत को लग सकता है और भी वक्त

इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान कहा कि Rishabh Pant को लेकर जो चर्चा चल रही है कि वह वर्ल्ड कप 2023 से टीम में वापसी कर सकते हैं. यह सही नहीं है. मैं उनसे IPL 2023 के दौरान मिला था और उसी आधार पर कह रहा हूं कि ODI World Cup 2023 तो छोड़िए वे अगले IPL 2024 तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे. इशांत शर्मा के इस बयान के बाद पंत के फैंस को काफी निराश हुए होंगे. क्योंकि, फैंस को ऐसी उम्मीद थी कि पंत वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK का जीत प्रतिशत सबसे अच्छा, लेकिन मुंबई ने नाम की हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

दिसंबर 2022 से चल रहे हैं बाहर

ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. वह इस हादसे में बाल-बाल बचे, लेकिन पंत पूरी तरह चोटिल. जिसके बाद से ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पंत आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए थे. हालांकि, अभी ऋषभ पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और नेट में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. जबकि बीसीसीआई ने अभी हाल ही में ऋषभ पंत के फिटनेस पर प्रेस रिलीज जारी की थी जिसमें बताया था कि, ऋषभ पंत अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और अब उन्होंने विकेटकीपिंग करना भी शुरू कर दिया है.

rishabh pant injury update Rishabh Pant IPL 2024 लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 IPL Latest News ipl आईपीएल लेटेस्ट न्यूज rishabh pant latest news Rishabh Pant
      
Advertisment