IPL 2024 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ऋषभ पंत, लेटेस्ट वीडियो आते ही हुआ वायरल

IPL 2024 : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक जिम वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी अधिक पसंद कर रहे हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rishabh pant share gym video before ipl 2024

rishabh pant share gym video before ipl 2024( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच लगभग 15 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी हर तरह से खुद को तैयार कर रहे हैं. वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर जिम वाले वीडियो शेयर करते हैं, जिसे फैंस का काफी प्यार मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो पंत ने फिर शेयर किया है, जो आते ही वायरल हो गया है. आइए आपको भी दिखाते हैं पंत का लेटेस्ट वीडियो...

Advertisment

जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे वक्त बाद मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वह खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं. वह अक्सर अपने ट्रेनिंग व जिम वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस से काफी प्यार मिलता है. इस वीडियो में वह अलग-अलग तरह की कई एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने खास तरह का मास्क भी पहना हुआ है. वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे अब तक 50 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 3 मिलियन से अधिक लोग इसे देख चुके हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : 'रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी हैं', सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान

IPL 2024 से वापसी करने वाले हैं पंत

30 दिसंबर 2022 को हुए भीषण कार हादसे के बाद से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्शन से बाहर हैं. अब लगभग 15 महीनों के बाद वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में वह कप्तानी करेंगे, लेकिन वह बतौर विकेटकीपर मैदान पर नहीं उतरेंगे. असल में, दिल्ली कैपिटल्स पंत को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. ऐसे में वह पहले दौर में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे. पंत का ठीक होकर आईपीएल में उतरना टीम इंडिया के लिए भी काफी पॉजिटिव है. यदि वह लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यूएस और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. 

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ऋषभ पंत जिम वीडियो IPL 2024 ऋषभ पंत Rishabh Pant updates in hindi rishabh pant video viral Rishabh Pant news in hindi इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment