/newsnation/media/media_files/2025/02/24/xwL7dnKSRCKpQFOysM7y.jpg)
RCB vs UPW WPL 2025 Photograph: (social media)
RCB vs UPW WPL 2025: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो UPW के पक्ष में गिरा और कप्तान दीप्ति शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें, एक ओर जहां आरसीबी की टीम अपना पिछला मैच हारकर आ रही है, वहीं यूपी ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी.
कांटे की टक्कर वाला मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने वुमेन्स प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. बैक टू बैक 2 मैच जीते थे. लेकिन, फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में RCB को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, यूपी वॉरियर्स की बात करें, तो दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी.
🚨 Toss 🚨@UPWarriorz win the toss and elect to bowl against @RCBTweets
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
Updates ▶️ https://t.co/6637diSP2I#TATAWPL | #RCBvUPWpic.twitter.com/tUNa15Sce5
प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक वुमेन्स प्रीमियर लीग के इस सीजन में अच्छा खेल दिखाया है. इस टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना किया है. इस तरह स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ये टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-1 स्थान पर है. वहीं, यूपी की बात करें, तो 3 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की है और 2 में हार का सामना किया है. इस तरह 2 अंक के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूपी वारियर्स महिला: किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की खास रणनीति, दिग्गज क्रिकेटर को सौंपी अहम जिम्मेदारी